Quadrant Future Tek IPO: अलॉटमेंट आज, GMP फिसला, ऐसे चेक करें स्टेटस

Quadrant Future Tek का IPO कल, 8 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो चुका है. आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट है. जिन निवेशकों ने इसमें अप्लाई किया है वह इन स्टेप्स को फॉलो कर अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं. आइए इन स्टेप्स को जानते हैं.

Quadrant Future Tek IPO Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Quadrant Future Tek IPO 7 जनवरी को खुला था और 9 जनवरी को बंद हो चुका है. आज, 10 जनवरी को इसका इसके शेयरों का अलॉटमेंट होना है. इस IPO के जरिए कंपनी ने 290 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. कंपनी ने प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. अलॉटमेंट से पहले इसके GMP में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं इसे निवेशकों से दमदार रिस्पांस मिला है. आइए इसका अलॉटमेंट स्टेटस और सब्सक्रिप्शन स्टेटस जानते हैं.

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

इस IPO को दूसरे दिन (9 जनवरी) तक Quadrant Future Tek IPO को कुल 195.96 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें

इसे भी पढ़ें- AI में एडुजिनी, इमोटिफिक्स का खास काम, अब मिला ऑर्डर, जानें कहां भागे शेयर

Quadrant Future Tek IPO अलॉटमेंट की स्थिति ऐसे देखें- इन स्टेप्स को फॉलो करें

  1. Link Intime India Private Ltd की IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं
  2. कंपनी का नाम चुनें: ड्रॉप-डाउन मेनू से “Quadrant Future Tek IPO” को चुनें.
  3. विवरण दर्ज करने का तरीका चुनें: आप तीन विकल्पों में से एक का चयन कर सकते हैं:
    अपना PAN नंबर, IPO एप्लिकेशन नंबर या डीपी क्लाइंट आईडी/डिमैट अकाउंट नंबर
  4. जानकारी भरें: आपने जो विकल्प चुना है, उसके अनुसार सही जानकारी दर्ज करें.
  5. सर्च पर क्लिक करें: ‘Search’ ऑप्शन पर टैप करें.
  6. आवंटन की स्थिति देखें: स्क्रीन पर आपके द्वारा आवेदन किए गए शेयर और आपको आवंटित किए गए शेयर की जानकारी दिखाई देगी.

GMP में आई गिरावट

ग्रे मार्केट में इस IPO के शेयर तीसरे दिन, 9 जनवरी को 210 रुपये से घटकर 190 रुपये प्रीमियम यानी 65.52 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब है कि लिस्टिंग के समय शेयर का अनुमानित भाव 480 रुपये हो सकता है, जो 290 रुपये के प्राइस बैंड से 65.52 फीसदी अधिक है. हालांकि, ये ग्रे मार्केट के रुझानों के हिसाब से लिस्टिंग के अनुमान है.

IPO की मुख्य जानकारी

इश्यू का प्रकार: यह IPO पूरी तरह से 1 करोड़ नए शेयर जारी करने का है. इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल शामिल नहीं था.

लॉट साइज: निवेशकों को कम से कम 50 शेयरों के लिए आवेदन करना था.

न्यूनतम निवेश: रिटेल निवेशकों को इस IPO में भाग लेने के लिए कम से कम 14,500 रुपये निवेश करना था.

IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग

महत्वपूर्ण तिथियां

IPO का प्रबंधन

इस IPO के लिए Sundae Capital Advisors को लीड मैनेजर बनाया गया है. वहीं, Link Intime India Private Ltd को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.

कंपनी का कामकाज

कंपनी 2015 में स्थापित हुई थी. जो भारतीय रेलवे की कवच परियोजना के लिए ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बनाने का काम करती है. साथ ही, कंपनी Electron Beam Irradiation Centre के साथ एक विशेष केबल मैन्युफैक्चरिंग भी करती है. कंपनी कवच पहल के तहत ट्रेन टक्कर से बचने की प्रणाली और एक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम बनाने पर काम कर रही है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.