Quadrant Future Tek IPO: 195.96 गुना सब्सक्राइब, GMP दे रहा मुनाफे का सिग्नल, ये है लिस्टिंग डेट  

Quadrant Future Tek IPO के लिए सब्सक्रिप्शन आज बंद हो गया. यह एक मेनबोर्ड कंपनी है. इस लिहाज से इसे 195.96 गुना बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, GMP से भी अच्छे लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है. जानिए इसका लेटेस्ट GMP, सब्सक्रिप्शन स्टेटस, ऑलटमेंट और लिस्टिंग डेट की पूरी डिटेल.

Quadrant Future Tek IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त क्रेज दिखा है. 7 से 9 जनवरी तक इस आईपीओ को कुल 195.96 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके साथ ही ग्रे मार्केट में भी इसका शेयर ट्रैंड में है. इसे देखते हुए इस शेयर पर अच्छा लिस्टिंग गेन मिलने का संकेत मिल रहा है. BSE के डाटा के मुताबिक गुरुवार शाम 7 बजे तक इस आईपीओ के लिए कुल 44,19,572 आवेदन मिले.

FII-DII में भी दिखा क्रेज

Quadrant Future Tek IPO के तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 31,63,636 शेयर रिजर्व किए गए थे. इस कैटेगरी में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) और म्यूचुअल फंड्स की तरफ से कुल 41,93,10,850 शेयर्स के लिए बिड ऑर्डर प्लेस किए हैं.

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन

Quadrant Future Tek IPO के लिए सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन नॉन इन्स्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में मिला है. BSE के डाटा के मुताबिक 9 जनवरी, 2025 को शाम 7 बजे तक रिटेल कैटेगरी में 256.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके अलावा क्यूआईबी कैटेगरी में 139.77 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 268.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन*जमा रकम**
क्यूबाईबी139.7712,160.01
एनआईआई268.0311,659.11
रिटेल256.467,437.27
कुल195.9631,256.39
* सब्सक्रिप्शन गुना में
** जमा रकम करोड़ रुपये में

कितना है लेटेस्ट जीएमपी

Quadrant Future Tek IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 190 रुपये है. Investorgain के मुताबिक 9 जनवरी, 2025 को शाम 6:29 बजे 290 रुपये के इश्यू प्राइस पर इस शेयर की ग्रे मार्केट में 190 रुपये के प्रीमियम पर डिमांड रही. इस तरह इश्यू प्राइस और जीएमपी मिलाकर इसका ग्रे मार्केट प्राइस 480 रुपये रहा. इससे लिस्टिंग के दौरान 65.52% तक लिस्टिंग गेन मिलने का संकेत मिलता है.

कब है अलॉटमेंट और लिस्टिंग

बाजार नियामक सेबी को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक 9 जनवरी को सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद शेयर का अलॉटमेंट 10 जनवरी को होना है. इसके बाद NSE-BSE में इसकी लिस्टिंग मंगलवार 14 जनवरी को हो सकती है.

ये भी पढ़ें : IPO लाने की तैयारी में Lenskart, कंपनी ने शुरू कर दिया ये काम

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.