Quadrant Future Tek IPO सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन, जानें कहां पहुंचा GMP

Quadrant Future Tek IPO सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही कुछ ही देर में इसे पूरी तरह सब्सक्राइब कर लिया गया. इसका प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. Quadrant Future Tek भारतीय रेलवे के कवच सिस्टम के लिए ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बनाती है.

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ Image Credit: money9live.com

Quadrant Future Tek IPO ने सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही खूब चर्चा बटोरी और ओपन होते ही कुछ घंटों के भीतर पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. पहले दिन यह लगभग 16 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें रिटेल कैटेगरी में 54 गुना और एनआईआई हिस्से में 21 गुना सब्सक्रिप्शन शामिल है. यह IPO 290 करोड़ रुपये का है, जिसमें 1 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. यह IPO 9 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस IPO से प्राप्त फंड का इस्तेमाल कंपनी स्पेशल केबल डिवीजन की लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरत, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के डेवलपमेंट और अन्य कार्यों में करेगी.

Quadrant Future Tek IPO: प्राइस बैंड

Quadrant Future Tek IPO का प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में निवेशकों को 50 शेयरों के लिए निवेश करना होगा, जिसके लिए 14,500 रुपये की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें: Tata की इस ग्लोबल कार में नजर आए धोनी, करोड़ों में है कीमत

कैसा है GMP का हाल

जब से कंपनी ने सब्सक्रिप्शन के लिए घोषणा की थी, तभी से ग्रे मार्केट में इसे बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. InvestorGain के मुताबिक, 4 जनवरी को Quadrant Tek के शेयरों पर ग्रे मार्केट में 140 रुपये का प्रीमियम रहा. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के अनुसार, 8 जनवरी को सुबह 07:24 बजे इसका GMP 210 रुपये रहा. इसकी लिस्टिंग 290 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 500 रुपये पर होने की संभावना है.

क्या करती है कंपनी

Quadrant Future Tek भारतीय रेलवे के कवच सिस्टम के लिए ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बनाती है. साथ ही कंपनी Electron Beam Irradiation Centre के साथ विशेष केबल भी बनाती है. वर्तमान में कंपनी ट्रेन टक्कर से बचने की प्रणाली और एक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम बनाने पर काम कर रही है. FY24 में, कंपनी ने रेवेन्यू में 1% YoY गिरावट और PAT में 6% की वृद्धि दर्ज की है. इसका अलॉटमेंट 10 जनवरी को होगा, जबकि लिस्टिंग 14 जनवरी को होगी.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. Money9live निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.