Quadrant Future Tek IPO: दिग्गज एंकर इन्वेस्टर ने करोड़ो का निवेश कर दिखाया भरोसा, GMP 200 के पार

रेलवे और डिफेंस से जुड़े तकनीकी विकास में तेजी लाने वाली एक कंपनी अब अपने IPO के जरिए निवेशकों को बड़ा मौका दे रही है. इस आईपीओ का शेयर ग्रे मार्केट में रफ्तार पकड़े हुए है.

रेलवे की 'कवच' योजना से जुड़ी कंपनी का IPO Image Credit: FreePik

रेलवे और डिफेंस से जुड़े खास तकनीकी समाधानों पर काम करने वाली पंजाब की कंपनी Quadrant Future Tek ने IPO 7 जनवरी को खुलने जा रहा है. इससे पहले ही कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 130.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं.यह IPO खुलने के तीन दिन बाद यानी 9 जनवरी को बंद होगा. कंपनी का उद्देश्य अपने इस पब्लिक इश्यू से 290 करोड़ रुपये जुटाना है.

एंकर निवेशकों से मिला बड़ा समर्थन

क्वाड्रंट फ्यूचर टेक ने 6 जनवरी को 45 लाख शेयर एंकर निवेशकों को 290 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किए. प्रमुख एंकर निवेशकों में बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट (6.2 लाख शेयर) और शाइन स्टार बिल्ड कैप (6.08 लाख शेयर) शामिल हैं. इन दोनों ने क्रमशः 17.98 करोड़ और 17.63 करोड़ रुपये का निवेश किया.

इसके अलावा, व्हाइटओक कैपिटल, कोटक मैन्युफैक्चर इन इंडिया फंड, LIC म्यूचुअल फंड, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, और अन्य बड़े संस्थागत निवेशकों ने भी इस इश्यू में हिस्सा लिया. कुल आवंटित 45 लाख शेयरों में से 15 लाख शेयर चार घरेलू म्यूचुअल फंड्स को 11 स्कीम्स के माध्यम से आवंटित किए गए.

IPO की डिटेल्स और GMP

कंपनी का इश्यू प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह IPO पूरी तरह से 1 करोड़ नए इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू पर आधारित है. इस IPO के माध्यम से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपने लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के विकास, और कर्ज चुकाने के लिए करेगी. इस IPO के लिए संडे कैपिटल एडवाइजर्स बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रही है.

क्वाड्रंट फ्यूचर टेक IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 5 जनवरी को 180 रुपये था, जो 6 जनवरी को बढ़कर 210 रुपये हो गया.

कंपनी का परिचय और योजनाएं

क्वाड्रंट फ्यूचर टेक भारतीय रेलवे के कवच प्रोजेक्ट के तहत नई पीढ़ी के ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करती है. इसके अलावा, कंपनी विशेष केबल्स के निर्माण में भी कार्यरत है, जिनका उपयोग रेलवे और डिफेंस जैसे क्षेत्रों में किया जाता है. कंपनी के पास इलेक्ट्रॉन बीम इर्रैडिएशन सेंटर के साथ अत्याधुनिक केबल मैन्युफैक्चरिंग सुविधा भी है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.