Quadrant Future Tek IPO: कवच से जुड़ी कंपनी ला रही है 290 करोड़ का IPO ,कल होगा ओपन, यहां पहुंचा GMP
मंगलवार, 7 जनवरी को Quadrant Future Tek IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इससे कंपनी 290 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर है. Quadrant Future Tek IPO का GMP मजबूत लिस्टिंग के संकेत दे रहा है.कंपनी की स्थापना 2015 में हुई थी.
Quadrant Future Tek IPO कल मंगलवार, 7 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी 1 करोड़ फ्रेश शेयर से 290 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस IPO में पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं है. इसका प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Quadrant Future Tek IPO: डेडलाइन
Quadrant Future Tek IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जनवरी को खुलेगा और 9 जनवरी को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 10 जनवरी को होगा. वहीं, इसकी NSE और BSE पर लिस्टिंग 14 जनवरी को होगी.
Quadrant Future Tek IPO: लॉट साइज
निवेशकों को कम से कम 50 शेयर खरीदने होंगे. रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 14,500 रुपये का निवेश करना होगा. छोटे और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 4 लॉट या 700 शेयर है, जिसकी कुल कीमत 2.03 लाख रुपये होगी. वहीं, बड़े नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को कम से कम 69 लॉट या 3,450 शेयरों में निवेश करना होगा, जिसकी कुल कीमत 10 लाख रुपये होगी.
यह भी पढ़ें: अब Whatsapp से करिए डॉक्यूमेंट स्कैन, नहीं पड़ेगी दूसरे ऐप की जरूरत
Quadrant Future Tek IPO: GMP
Quadrant Future Tek IPO का जीएमपी मजबूत लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के अनुसार, 6 जनवरी को सुबह 8:57 बजे Quadrant Future Tek के अनलिस्टेड शेयर बाजार में 180 रुपये के प्रीमियम पर थे. इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के अनुसार, 290 रुपये के प्राइस बैंड के साथ IPO के लिए अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 470 रुपये है. इसका मतलब है कि निवेशकों को लगभग 62.07 प्रतिशत का अनुमानित लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
कंपनी का काम
Quadrant Future Tek की स्थापना 2015 में हुई थी. कंपनी भारतीय रेलवे की कवच परियोजना के लिए ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बनाती है. इसके अलावा, कंपनी Electron Beam Irradiation Centre के साथ एक विशेष केबल मैन्युफैक्चरिंग भी करती है. कंपनी कवच पहल के तहत ट्रेन टक्कर से बचने की प्रणाली और एक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम बनाने पर काम कर रही है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.