Quadrant Future Tek के शेयरों की शानदार लिस्टिंग, 29% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों की हुई चांदी
Quadrant Future Tek IPO 14 जनवरी को मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. इसके शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट हुए हैं, इसने पहले ही दिन निवेशकों का फायदा करा दिया है. सब्सक्रिप्शन के दौरान भी इसे अच्छा रिस्पांस मिला था.
Quadrant Future Tek IPO Listing: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर आज यानी 14 जनवरी को मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. बाजार में इसकी धमाकेदार एंट्री हुई. कंपनी के शेयर NSE पर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 290 रुपये के मुकाबले 27.5 प्रीमियम के साथ 370 रुपए पर लिस्ट हुए. वहीं BSE पर यह 29 प्रतिशत बढ़त के साथ 374 रुपए पर लिस्ट हुए. 290 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 7 जनवरी से 9 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. आईपीओ का प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था.
बंपर मिला था सब्सक्रिप्शन
7 से 9 जनवरी के बीच खुले इस आईपीओ को तीन दिन की बोली में जबरदस्त रिस्पांस मिला था. क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ को 185.48 गुना सब्सक्राइब किया गया था. आईपीओ के लिए 380.27 करोड़ शेयरों की बोलियां आईं थी, जबकि कुल 2.05 करोड़ शेयर ऑफर पर थे. इनमें खुदरा निवेशकों का कोटा 65.71 गुना बुक किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की श्रेणी 275.21 गुना सब्सक्राइब हुई थी. इसी बीच, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के कोटे के लिए 327.76 गुना बोली लगी थी.
14,500 रुपये का था न्यूनतम निवेश
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं था. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम बोली लॉट 50 शेयरों का था, जिसके लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹14,500 थी.
कौन थे बुक लीड मैनेजर?
संडे कैपिटल एडवाइजर्स क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसके रजिस्ट्रार थे.
क्या है कंपनी का प्लान?
Quadrant Future Tek आईपीओ से जुटाई इस रकम का उपयोग लंबी अवधि के लिए वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, एक अपग्रेडेड इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के विकास और कर्ज के भुगतान में किया जाएगा. इसके अलावा, कुछ हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा, जिससे कंपनी की रणनीतिक पहलों के लिए वित्तीय स्थिति को बेहतर किया जा सके.
कंपनी के बारे में डिटेल्स
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड की स्थापना सितंबर 2015 में हुई थी, जो भारतीय रेलवे के कवच प्रोजेक्ट के लिए अगली पीढ़ी के ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम्स विकसित करने में माहिर है, जिसका उद्देश्य यात्री सुरक्षा और सिस्टम की विश्वसनीयता में सुधार करना है. इसके अलावा, कंपनी एक विशेष केबल निर्माण सुविधा चलाती है, जिसमें एक इलेक्ट्रॉन बीम इर्रेडिएशन सेंटर है.