Quadrant IPO: 1,586 फीसदी सब्सक्रिप्शन के साथ धमाकेदार आगाज, GMP धुआंधार; ब्रोकर्स का फेवरेट!
Quadrant Future Tek IPO मंगलवार 7 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. सब्सक्रिप्शन के लिहाज से इस आईपीओ की ग्रैंड ओपनिंग हुई है. पहले ही दिन इसे 1,586 % का धुआंधार सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, ग्रे मार्केट में पहले से ही इसका GMP खूब रंग जमा रहा है.
Quadrant Future Tek IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त डिमांड बनी हुई है. मंगलवार 7 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के कुछ ही घंटों में यह ओवर सब्सक्राइब हो गया. BSE की तरफ से जारी आधिकारिक डाटा के मुताबिक पहले ही दिन इसे 1,586 % का धुआंधार सब्सक्रिप्शन मिला है. रेलवे की कवच परियोजना से जुड़ी इस कंपनी को आईपीओ के जरिये 290 करोड़ रुपये जुटाने हैं. एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी पहले ही 130 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.
FII ने भी दिखाई दिलचस्पी
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) यानी FII और DII ने भी सब्सक्रिप्शन खुलते ही Quadrant Future Tek IPO में दिलचस्पी दिखाई है. QIB के लिए 31,63,636 शेयर अलॉट किए गए हैं. इनमें से पहले ही दिन 1,48,000 शेयर्स के लिए सब्सक्रिप्शन मिल चुके हैं. FII ने जहां 700 बिड ऑर्डर प्लेस किए हैं, वहीं DII ने 4,200 बिड ऑर्डर प्लेस किए हैं.
GMP ने पकड़ी धुआंधार रफ्तार
4 जनवरी को जब Quadrant Future Tek ने आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन डेट अनाउंस की तभी से ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर ट्रेंड में हैं.investorgain के मुताबिक 4 जनवरी को Quadrant Tek के शेयरों पर ग्रे मार्केट में 140 रुपये का प्रीमियम रहा. वहीं, 7 जनवरी को सब्सक्रिप्शन खुलने के बाद शाम करीब 4 बजे इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 210 रुपये रहा.
72 फीसदी लिस्टिंग गेन संभव
ग्रे मार्केट में शेयर की डिमांड को देखते हुए 290 रुपये के इश्यू प्राइस पर 210 के जीएमपी के साथ फिलहाल इस शेयर की ग्रे मार्केट में 500 रुपये पर डिमांड बनी हुई है. इस लिहाज से माना जा सकता है कि जिन्हें शेयर अलॉट होता है, उनको 72.41% तक का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
धमाकेदार सब्सक्रिप्शन
Quadrant Future Tek IPO को पहले दिन कुल 1,586 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. सबसे ज्यादा 5,484 फीसदी सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में मिला है. इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (NII) कैटेगरी में 2,151 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
कैटेगरी | शेयर कोटा | बिड | सब्सक्रिप्शन* |
क्यूबाईबी | 31,63,636 | 1,48,000 | 0.051 |
एनआईआई | 15,81,818 | 3,40,20,050 | 21.51 |
रिटेल | 10,54,545 | 5,78,31,300 | 54.84 |
कुल | 57,99,999 | 9,19,99,350 | 15.86 |
ब्रोकर्स और एनालिस्ट का फेवरेट
Quadrant Future Tek IPO को 14 ब्रोकर और एनालिस्टों ने रिव्यू किया है. इनमें से 10 ने इस आईपीओ को एप्लाई रेटिंंग दी है. वहीं, एक ने मे एप्लाई, एक ने अवॉइड और 2 ने कोई भी रेटिंग नहीं दी है. इस तरह 71.43 फीसदी ब्रोकरेज हाउस और एनालिस्ट ने इसे एप्लाई की रेटिंग दी है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से जुड़ी जानकारी दी गई है. Mone9live का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.