Quality Power IPO: कंपनी कारोबार में “हिट” फिर क्यों “फ्लॉप” साबित हो रहा आईपीओ?
Quality Power IPO दो दिन में भी पूरी तरह सब्सक्राइब नहीं हो पाया. ग्रे मार्केट में इस इश्यू को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है. कंपनी कारोबार के मोर्चे पर अच्छा कर रही है, लेकिन इसके बाद भी निवेशक इसके आईपीओ में रुचि क्यों नहीं दिखा रहे हैं?
Quality Power IPO दो दिन में 83 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. एंकर इन्वेस्टर्स को छोड़कर सबसे बड़ा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व किया गया है. लेकिन, इस कैटेगरी के निवेशकों ने दो दिन में अपने हिस्से के लिए रिजर्व कोटे में से सिर्फ 62 फीसदी ही सब्सक्रिप्शन किया है. वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इस इश्यू के तहत 10 फीसदी शेयर का ही कोटा रखा गया है, जिससे इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा 108 फीसदी सब्स्क्रिप्शन हुआ है.
कंपनी कारोबार में हिट
Quality Power ने पिछले दो वित्त वर्ष यानी 2022-23 और 2023-24 में सालाना 28 फीसदी की दर से रेवेन्यू ग्रोथ रिपोर्ट की है. वहीं, इस अवधि में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 50.60 फीसदी की बढ़ोतरी रिपोर्ट की है. हालांकि, इस दौरान कंपनी के कर्ज में भी 82.30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह देखा जाए, तो कंपनी अपने कारोबार के मोर्चे पर स्थिरता से आगे बढ़ती दिख रही है. लेकिन, इसके बाद भी आईपीओ को लेकर निवेशकों की प्रतिक्रिया ठंडी ही रही है.
कैसा रहा निवेशकों का रुख
Quality Power IPO के तहत कुल 1,11,12,530 शेयर ऑफर किए गए हैं. इनमें से सिर्फ 53 लाख फ्रेश शेयर हैं. बाकी शेयर प्रमोटर्स के हैं, जिन्हें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचा जा रहा है. यानी कुल 858.70 करोड़ रुपये के इस इश्यू में से 225 करोड़ रुपये कंपनी को मिलेंगे, बाकी 633.70 करोड़ रुपये प्रमोटर्स के हिस्से में जाएंगे.
किस कैटेगरी में कितना हुआ सब्स्क्रिप्शन
इश्यू का 45 फीसदी एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. यानी 90,92,070 शेयर एंकर इन्वेस्टर्स को 386.413 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं. शेष 55 फीसदी हिस्से में सबसे ज्यादा 30 फीसदी कोटा QIB का है. इस कैटेगरी में ही सबसे कम सब्सक्रिप्शन हुआ है. वहीं, रिटेल और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) 100 फीसदी से ऊपर सब्सक्रिप्शन कर चुके हैं. यानी अब मोटे तौर पर इस इश्यू के 100 फीसदी सब्स्क्राइब होने का दारोमदार QIB पर है. आमतौर पर QIB किसी भी इश्यू को आखिरी दिन सब्सक्राइब करते हैं.
क्या इश्यू फेल या पास
किसी इश्यू की कामयाबी का मतलब उसका कई गुना सब्सक्राइब होना या बंपर लिस्टिंग गेन नहीं होता है. कंपनी के पॉइंट ऑफ व्यू से देखा जाए, तो महज 100 फीसदी सब्सक्रिप्शन भी इश्यू की कामयाबी होती है. इस लिहाज से यह इश्यू फिलहाल फेल होते नहीं दिख रहा है. हालांकि, पिछले दिनों कई इश्यू ऐसे आए, जिन्हें हजारों गुना तक सब्सक्रिप्शन मिला और 100 फीसदी से ज्यादा लिस्टिंग गेन मिला है. इस लिहाज से देखा जाए, तो यह एक फ्लॉप शो साबित होता दिख रहा है. जाहिर है, कंपनी को इस इश्यू से 858.70 करोड़ रुपये चाहिए, जिसमें से 779.32 करोड़ रुपये कंपनी जुटा चुकी है.
- पोस्ट आईपीओ कैसी होगी कंपनी की स्थिति
- IPO के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.9 फीसी रहेगी.
- शेयर प्राइस के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप 3,291 करोड़ रुपये हो जाएगा.
- कंपनी की नेटवर्थ 464 करोड़ रुपये होगी.
- P/E रेश्यो 87.9 गुना रहेगा और P/B रेश्यो 7.1 तक हो सकता है.
ग्रे मार्केट से गायब हुई कंपनी
Quality Power IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 11 फरवरी को 35 रुपये था. Investorgain के मुताबिक सोमवार 17 फरवरी को यह शून्य हो गया. इस तरह अलॉटमेंट के बाद इसके शेयर पर लिस्टिंग गेन मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आती है, बल्कि इसकी डिस्काउंट लिस्टिंग भी हो सकती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.