IPO आने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रही कंपनी, GMP पहुंचा 135; 23 साल पुरानी है कंपनी
Quality Power IPO 225 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है, जो 14 फरवरी 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट और पावर टेक्नोलॉजी के सेक्टर में काम करती है. यहां जानें क्या करती है कंपनी, इसका वित्तीय प्रदर्शन कैसा है और इसका GMP कितना है.
Quality Power IPO GMP: क्वालिटी पावर का आईपीओ क्वालिटी पावर का आईपीओ 225 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है और 1.49 करोड़ शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) हैं. यह आईपीओ 14 फरवरी 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 21 फरवरी को इसकी लिस्टिंग की संभावना है. लेकिन ये कंपनी करती क्या है और इसका GMP कितना है. चलिए जानते हैं.
क्या करती है क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड?
क्वालिटी पावर कंपनी की की शुरुआत साल 2001 में हुई थी और यह एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट और पावर टेक्नोलॉजी के सेक्टर में काम करती है.
- यह हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल उपकरण और ग्रिड कनेक्टिविटी के लिए साल्यूशन देने का काम करती है.
- यह पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और ऑटोमेशन सेक्टर के लिए विशेष रूप से काम करती है.
- कंपनी हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (HVDC) और फ्लेक्सिबल एसी ट्रांसमिशन सिस्टम (FACTS) के लिए जरूरी उपकरण बनाती है, जिससे रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स को पावर ग्रिड से जोड़ा जा सके.
- कंपनी के पास 20 साल से ज्यादा का अनुभव है और यह वैश्विक स्तर पर रिएक्टर्स, ट्रांसफॉर्मर्स, कन्वर्टर्स, और ग्रिड इंटरकनेक्शन सॉल्यूशंस देती है.
कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
- कंपनी के सांगली (महाराष्ट्र) और अलुवा (केरल) में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं.
- 2011 में, कंपनी ने तुर्की की कंपनी एंडॉक्स (Endoks) में 51% हिस्सेदारी खरीदी, जो डिजाइन, असेंबली और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में विशेषज्ञता रखती है.
- 31 मार्च 2024 तक, कंपनी के 210 ग्राहक थे, जिनमें पावर यूटिलिटीज, पावर इंडस्ट्रीज और रिन्यूएबल कंपनियां शामिल हैं.
कंपनी के प्रोडक्ट्स
- पावर प्रोडक्ट्स: रिएक्टर्स, लाइन ट्रैप्स, ट्रांसफॉर्मर्स, इंस्ट्रूमेंट ट्रांसफॉर्मर्स, लाइन ट्यूनर्स, मेटल एनक्लोज्ड कैपेसिटर बैंक, कंपोजिट्स
- पावर क्वालिटी सिस्टम्स: स्टैटिक VAR कंपेंसेटर्स, STATCOMs, हार्मोनिक फिल्टर्स, कैपेसिटर बैंक, शंट रिएक्टर्स
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
अवधि | 30 सितंबर 2024 | 31 मार्च 2024 | 31 मार्च 2023 | 31 मार्च 2022 |
---|---|---|---|---|
राजस्व (Revenue) | 182.72 | 331.4 | 273.55 | 211.73 |
शुद्ध लाभ (Profit After Tax) | 50.08 | 55.47 | 39.89 | 42.23 |
Quality Power IPO GMP
Quality Power IPO का GMP फिलहाल 135 रुपये दर्ज हुआ है. हालांकि कंपनी का अभी तक इश्यू प्राइस बैंड घोषित नहीं हुआ है. लेकिन मौजूदा GMP के आधार पर, अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹135 हो सकती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.