Quality Power IPO: खुल गया 858.70 करोड़ का आईपीओ, जानें लेटेस्ट GMP, प्राइसबैंड और दूसरी डिटेल

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का IPO आज यानी 14 फरवरी को खुल गया है. निवेशक इसमें 18 फरवरी तक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी इस IPO के जरिए 858.70 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल का आईपीओ

Quality Power IPO: हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट और पावर सॉल्यूशंस से जुड़े प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का आईपीओ आज, यानी 14 फरवरी को खुल गया है. निवेशक इसमें 18 फरवरी तक पैसा लगा सकते हैं. क्वालिटी पावर का आईपीओ बीएसई और एनएसई पर 21 फरवरी को लिस्ट हो सकता है. अगर आप भी इस कंपनी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां जानिए इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी.

Quality Power IPO Size

कंपनी इस IPO के जरिए 858.70 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके तहत 0.53 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कुल कीमत 225 करोड़ रुपये होगी. क्वालिटी पावर आईपीओ का प्राइस बैंड 401 से 425 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 26 शेयरों का है. खुदरा निवेशकों को न्यूनतम 10,426 रुपये का निवेश करना होगा. इस इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए और 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.

Quality Power IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

पहले दिन, 14 फरवरी 2025 को 11:29 बजे तक, क्वालिटी पावर आईपीओ 0.12 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें
रिटेल निवेशकों ने 0.28 गुना सब्सक्राइब किया है, हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स (NII) ने 0.27 गुना बोली लगाई है, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अभी तक निवेश नहीं किया है.

लेटेस्ट GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)

क्वालिटी पावर आईपीओ का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 14 रुपये है, जो 14 फरवरी 2025 को सुबह 09:56 बजे अपडेट हुआ था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 425 रुपये है. अगर GMP को जोड़ें, तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 439 रुपये हो सकता है. यानी, अगर शेयर इस कीमत पर लिस्ट होता है, तो प्रति शेयर 3.29% का अनुमानित मुनाफा मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें- कौन है तहव्वुर राणा, जिसे अमेरिका भेजेगा भारत, जानें किस आतंकी घटना का है आरोपी

कंपनी के बारे में

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड एक एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट कंपनी है, जो साल 2001 में स्थापित हुई थी. यह पावर टेक बिजनेस में काम करती है और ग्रिड कनेक्टिविटी व एनर्जी ट्रांजिशन के लिए हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है. कंपनी दुनियाभर में रिएक्टर्स, ट्रांसफॉर्मर्स, कन्वर्टर्स और ग्रिड इंटरकनेक्शन सॉल्यूशंस प्रदान करती है. अगर फाइनेंशियल हेल्थ की बात करें तो मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 42.23 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2023 में यह घटकर 39.89 करोड़ रुपये रह गया. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2024) में कंपनी ने 50.08 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 182.72 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया.