ये पावर कंपनी ला रही है आईपीओ, सेबी के पास दाखिल किया ड्राफ्ट पेपर

एनर्जी ट्रांसमिशन इक्विपमेंट और पावर टेक्नोलॉजी कंपनी क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इसके लिए सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं. इस आईपीओ में 225 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल है.

Waaree Energies IPO के GMP ने भरी उड़ान, निवेशकों को मिल सकता है डबल रिटर्न! Image Credit: DEV IMAGES/Getty Images

एनर्जी ट्रांसमिशन इक्विपमेंट और पावर टेक्नोलॉजी कंपनी क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए उसने सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं. सोमवार को दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, आईपीओ में 225 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) शामिल है.

ओएफएस के जरिए कंपनी की प्रमोटर चित्रा पांडियन आईपीओ-बाउंड कंपनी के शेयर बेचेंगी. पांडियन परिवार के पास सांगली स्थित क्वालिटी पावर में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है. नए इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग मेहरू इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए किया जाएगा, जिससे प्लांट और मशीनरी खरीदने के लिए पूंजीगत व्यय को पूरा किया जा सके.

इसके अलावा, कंपनी इस फंड का उपयोग अनआइडेंटिफाइड एक्यूजेशन और अन्य स्टॅटेजीक इनिशिएटिव पहलों के माध्यम से अन ऑर्गेनिक विकास के लिए करेगी. क्वालिटी पावर 765kv तक के क्रिटिकल एनर्जी ट्रांसमिशन इक्विपमेंट और पावर टेक्नोलॉजी में कार्यरत है. साथ ही, यह इलेक्ट्रिकल ग्रिड कनेक्टिविटी और एनर्जी ट्रांसमिशन के लिए हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और समाधान प्रदान करती है.

केयर रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्वालिटी पावर हाई वोल्टेज उपकरण निर्माण करने वाली दुनिया की चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो डायरेक्ट करंट (HVDC) और फ्लेक्सिबल AC ट्रांसमिशन सिस्टम नेटवर्क के लिए हाई वोल्टेज उपकरणों का निर्माण करती है.

ये उपकरण और नेटवर्क रिन्यूएबल स्रोतों से पारंपरिक पावर ग्रिड में एनर्जी ट्रांसमिशन के लिए महत्वपूर्ण हैं. 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी का ऑपरेशन से राजस्व 300 करोड़ रुपये रहा, जिसमें मुनाफा 55.5 करोड़ रुपये रहा. इसमें पंतोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, और लिंक इनटाइम इंडिया आईपीओ का रजिस्ट्रार है. आपको बता दें कि कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.