लिस्टिंग से ठीक पहले ये IPO ग्रे मार्केट में मचा रहा तहलका, 104 फीसदी मुनाफे का दे रहा संकेत
शेयर बाजार में SME IPOs की धूम मच गई है. लिस्टिंग से ठीक पहले एक कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में रिकॉर्ड प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में यह निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देने का संकेत है.
पिछले कुछ समय में SME IPO का बाजार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. सोमवार को एक प्रमुख कंपनी ने 90% के जबरदस्त प्रीमियम पर लिस्टिंग की और अब मंगलवार को एक और SME कंपनी अपने डेब्यू के लिए तैयार है. यह कंपनी अपने ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में तेजी के चलते चर्चा में है. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम बढ़कर 135 रुपये प्रति शेयर हो गया है, जो इश्यू प्राइस 123 रुपये-130 रुपये के ऊपरी बैंड से 104 फीसदी अधिक है. यह आईपीओ राजस्थान स्थित कंपनी Rajputana Biodiesel Ltd का है.
IPO का प्रदर्शन
कंपनी का IPO 26-28 नवंबर के बीच ओपन रहा. कंपनी इसके जरीए 24.70 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में है. इस इश्यू में 19,00,000 नए शेयर शामिल थे. ऊपरी प्राइस बैंड पर, इसका मूल्यांकन FY24 के EPS के आधार पर 20.21 के PE रेशियो और FY25 के वार्षिक आय पर 11.74 गुना था.
सब्सक्रिप्शन में जबरदस्त उत्साह
कंपनी के आईपीओ ने सब्सक्रिप्शन में नए रिकॉर्ड बनाए. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) ने इसे 1,345.95 गुना सब्सक्राइब किया जबकि खुदरा निवेशकों ने इसे 746.57 गुना और संस्थागत निवेशकों ने 177.38 गुना बुक किया. कुल मिलाकर नेट इश्यू में 12,940 करोड़ रुपये की बोलियां हासिल हुईं.
यह भी पढ़ें: खत्म हुआ गिरावट का सिलसिला, बाजार में वापस लौटेगी रौनक; Jefferies के Chris Wood ने की भविष्यवाणी
कंपनी का व्यवसाय
मंगलवार को लिस्ट होने वाली राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड की जबरदस्त डिमांड दिख रही है. कंपनी बायोफ्यूल्स और उससे जुड़े उत्पाद जैसे ग्लिसरीन और फैटी एसिड्स के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है. राजस्थान के फुलेरा में स्थित इसका 4,000 वर्ग मीटर का उत्पादन प्लांट है. इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 30 KLPD (किलो लीटर प्रति दिन) और स्थापित क्षमता 24 KLPD है.
Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.