Rajesh Power IPO 90% से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट, पैसा हुआ डबल, लगा अपर सर्किट
एसएमई सेगमेंट की कंपनी Rajesh Power के आईपीओ की 2 दिसंबर को मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई. इसकी लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों के पैसे लगभग डबल हो गए.
राजेश पावर आईपीओ की 02 दिसंबर को मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई. कंपनी के शेयर बीएसई पर 636 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. यह अपने प्राइस बैंड 335 रुपये से 90% ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में तेजी जारी रही, नतीजतन यह बढ़कर 668.30 रुपये, जो आईपीओ मूल्य से लगभग 100% की बढ़त दर्शाता है.
लिस्टिंग के साथ ही लगा अपर सर्किट
लिस्टिंग के बाद से ही राजेश पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. यह अतिरिक्त 5 प्रतिशत की तेजीके साथ अपने प्राइस बैंड से 99.49 प्रतिशत बढ़कर बीएसई पर 668.30 रुपये प्रति शेयर के साथ अपने अपर सर्किट पर पहुंच गया. लिस्टिंग का प्रदर्शन ग्रे मार्केट की उम्मीदों से बेहतर रहा.
क्या था GMP का हाल?
मार्केट में लिस्ट होने से पहले राजेश पावर के शेयर ग्रे मार्केट में अपने प्राइस बैंड 335 रुपये से 144 रुपये ज्यादा के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे, जो 43 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) को दर्शाता है. इससे निवेशक उम्मीद कर रहे थे कि इसकी लिस्टिंग अच्छी होगी.
यह भी पढ़ें: C2C Advanced Systems IPO का GMP दे रहा तगड़े लिस्टिंग के संकेत, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
यह आईपीओ 25 नवंबर से 27 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. बोली के दौरान आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इसे करीब 59 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था. एनआईआई सेगमेंट में यह 138.46 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ, जबकि क्यूआईबी हिस्सा 46.39 गुना और रिटेल कैटेगरी में 31.96 गुना बुक किया गया था. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹319 और ₹335 प्रति शेयर के बीच तय किया था.