Rajesh Power Services IPO: इस दिन खुलेगा आईपीओ, जाने प्राइस बैंड और लेटेस्ट GMP

गुजरात स्थित कंपनी राजेश पावर IPO के तहत 27.9 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिनकी कुल वैल्यू 93.47 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा, कंपनी 67 करोड़ रुपये के 20 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी करेगी.

राजेश पावर सर्विसेज आईपीओ Image Credit: Getty Images Editorial

Rajesh Power Services अपना IPO लाने वाली है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 25 नवंबर को खुलेगा. SME सेगमेंट में यह इस महीने का छठा आईपीओ होगा. इससे पहले इस महीने इस सेगमेंट में पांच और IPO लॉन्च हो चुके हैं. कंपनी इस IPO के जरिए 160 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस IPO का प्राइस बैंड 320-335 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एंकर निवेशकों के लिए यह 22 नवंबर को खुलेगा, जबकि अन्य निवेशकों के पास इसमें 27 नवंबर तक निवेश करने का मौका रहेगा.

Rajesh Power Services IPO: एक लॉट में कितने शेयर?

गुजरात स्थित कंपनी राजेश पावर IPO के तहत 27.9 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिनकी कुल वैल्यू 93.47 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा, कंपनी 67 करोड़ रुपये के 20 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी करेगी.
कंपनी ने नेट ऑफर साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए और बाकी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया है. निवेशक एक लॉट में 400 शेयर और उसके मल्टीपल में खरीद सकते हैं. वहीं, रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 1.34 लाख रुपये का निवेश करना होगा.

क्या करती है कंपनी?

राजेश पावर सर्विसेज पावर सेक्टर में काम करने वाली एक कंपनी है, जो रिन्यूएबल और नॉन-रिन्यूएबल दोनों सेगमेंट्स में एग्जीक्यूशन, ऑपरेशन, मेंटेनेंस और कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी के पास वर्तमान में 2358.2 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है, जिसे कंपनी को अगले तीन साल में पूरा करना होगा. कंपनी का मुकाबला केसी एनर्जी और अद्वैत इंफ्रांटेक जैसी कंपनियों से होगा, जो पहले से ही लिस्टेड हैं.

कैसा है कंपनी का वित्तीय हाल?

राजेश पावर सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2024 में 26.02 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले साल के 6.75 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी अधिक है. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ा है और यह 207.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 285 करोड़ रुपये हो गया है.

क्या है GMP

Rajesh Power Services का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) फिलहाल 0 है. 25 नवंबर को ओपन हो रहे इस IPO में निवेशक 27 नवंबर तक निवेश कर सकते हैं.