लिस्टिंग से पहले Rajputana Biodiesel IPO के GMP में उछाल, क्या दे रहा संकेत

Rajputana Biodiesel Limited IPO धमाल मचाने लगा है. ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयर अच्छे प्राइस पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी का आईपीओ 26 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस आईपीओ के जरीए कंपनी 24.70 करोड़ रुपये जुटाने के कोशिश में है.

राजपुताना बायोडीजल आईपीओ को 718.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. Image Credit: money9live.com

बाजार में खुलते ही Rajputana Biodiesel Limited IPO धमाल मचाने लगा है. निवेशक इस आईपीओ में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयर अच्छे प्राइस पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी का आईपीओ 26 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और निवेशक 28 नवंबर तक इसे बुक कर सकते थे. इस आईपीओ के जरीए कंपनी 24.70 करोड़ रुपये जुटाने के कोशिश में है. आईपीओ के जरीए इकट्ठा किए गए पैसे से कंपनी अपनी सहायक कंपनियों को फंडिंग देकर अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को बढ़ाना चाहती है. राजपूताना बायोडीजल का प्राइस बैंड ₹123 से ₹130 प्रति शेयर तय किया गया. कंपनी 3 दिसंबर को NSE SME पर लिस्टिंग करेगी.

बुकिंग अवधी के दौरान आईपीओ को 718.81 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ. इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए 1,345.96 गुना बोलियां मिलीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने 177.38 गुना सब्सक्राइब किया जबकि रिटेल निवेशकों ने 746.57 गुना बोलियां लगाईं.

राजपूताना बायोडीजल आईपीओ का GMP

30 नवंबर 2024 को राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 117 रुपये था, जो कैप प्राइस की तुलना में 90% रिटर्न का संकेत है. हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम केवल मार्केट सेंटिमेंट पर आधारित होता है और इसमें समय के साथ बदलाव हो सकता है.

कंपनी का बिजनेस

राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड की स्थापना 2016 में हुई थी. कंपनी बायोफ्यूल्स और उनके बाय-प्रोडक्ट्स जैसे कि ग्लिसरीन और फैटी एसिड्स, का निर्माण करती है. कंपनी की प्रोडक्शन फैसिलिटी राजस्थान में स्थित है. 2016 में कंपनी ने बायोफ्यूल्स के साथ-साथ ग्लिसरीन और फैटी एसिड्स जैसे बाय-प्रोडक्ट्स का निर्माण शुरू किया. वर्तमान में कंपनी की प्रोडक्शन क्षमता 24 किलोलीटर प्रति दिन है और इसे 30 किलोलीटर तक बढ़ाने की मंजूरी मिल चुकी है.

अगर कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात की जाए, तो वित्तीय वर्ष 2022 में उसने ₹19.97 लाख का मुनाफा कमाया. इसके बाद, वित्तीय वर्ष 2023 में यह मुनाफा ₹1.69 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2024 में ₹4.52 करोड़ तक पहुंच गया.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश का निर्णय न लें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स को अवश्य जांचें और एक्सपर्ट की सलाह लें.