Rajputana Biodiesel IPO: 24 करोड़ के IPO को 11,600 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन, जीएमपी में उछाल
Rajputana Biodiesel IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. 24 करोड़ के IPO को 11,600 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन मिला है. इसका प्राइस बैंड 123 रुपये से 130 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए इसे 1,345.96 गुना बोलियां मिलीं.
Rajputana Biodiesel IPO को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. आज बंद हुए इस 24.70 करोड़ रुपये के एसएमई आईपीओ को 718.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसमें 12,44,000 शेयरों के मुकाबले 89,41,99,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. इसका मतलब है कि इस आईपीओ के लिए 11,624.58 करोड़ रुपये की बोलियां आईं. यह आईपीओ 26 नवंबर 2024 को खुला था, और इसका प्राइस बैंड 123 रुपये से 130 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए इसे 1,345.96 गुना बोलियां मिलीं.
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए 177.38 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ.
- वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए 746.57 गुना बोलियां प्राप्त हुईं.
कब बनी थी कंपनी
राजपुताना बायोडीजल लिमिटेड की स्थापना 2016 में हुई थी. यह कंपनी बायोफ्यूल और उसके बाय-प्रोडक्ट्स, जैसे ग्लिसरीन और फैटी एसिड, के प्रोडक्शन और सप्लाई का काम करती है.
Rajputana Biodiesel IPO: जीएमपी
मार्केट ऑब्जर्वर्स के अनुसार, राजपुताना बायोडीजल लिमिटेड के अनलिस्टेड शेयर गुरुवार को ग्रे मार्केट में 100 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. अगर ऐसा जारी रहता है, तो यह आईपीओ 76.92 फीसदी के लाभ के साथ 230 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. हालांकि, जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) सिर्फ मार्केट सेंटीमेंट पर आधारित होता है और इसमें समय-समय पर बदलाव संभव है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के आते ही बढ़ेगी महंगाई, घटेंगी नौकरियां, जानें कितना बच पाएगा भारत !
Rajputana Biodiesel IPO का विवरण
- यह 19 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है.
- सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 26 नवंबर 2024 को हुई और यह 28 नवंबर 2024 को बंद हुआ.
- आईपीओ का अलॉटमेंट 29 नवंबर 2024 को होने की उम्मीद है.
- इसकी लिस्टिंग 3 दिसंबर 2024 को एनएसई और एसएमई एक्सचेंज पर होगी.
- न्यूनतम लॉट साइज 1,000 शेयर है, जिसमें खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 1,30,000 रुपये और एचएनआई निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 2,60,000 रुपये (2 लॉट) है.
- इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है.
- इश्यू का रजिस्ट्रार माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है.
Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.