Rajputana Biodiesel IPO ने मिनटों में पैसा किया डबल, 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग, लगा अपर सर्किट
Rajputana Biodiesel के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है. प्राइमरी मार्केट में लिस्टिंग के वक्त कंपनी के IPO का दाम 130 रुपये था लेकिन मंगलवार, 3 दिसंबर को सेकेंडरी मार्केट में एंट्री के साथ ही शेयर 90 फीसदी के प्रीमियम के साथ 247 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं.
Rajputana Biodiesel IPO ने बाजार में लिस्टिंग के साथ ही अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दे दिया है. कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है. प्राइमरी मार्केट में लिस्टिंग के वक्त कंपनी के IPO का दाम 130 रुपये था लेकिन मंगलवार, 3 दिसंबर को सेकेंडरी मार्केट में एंट्री के साथ ही शेयर 90 फीसदी के प्रीमियम के साथ 247 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं. कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 24.70 करोड़ रुपये था.
क्या है शेयरों का हाल?
कंपनी की लिस्टिंग 247 रुपये यानी IPO के इश्यू प्राइस से 90 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है. 10 बजते ही कंपनी ने अपर सर्किट के शेयरों ने अपर सर्किट लगा दिया. खबर लिखते वक्त (10:50 AM), कंपनी के शेयर 99.50 फीसदी के प्रीमियम यानी 129.35 रुपये की बढ़त के साथ 259.35 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
IPO को कितना मिला था दांव?
कंपनी की एंट्री प्राइमरी मार्केट में 26 नवंबर को हुई थी. निवेशकों के पास 28 नवंबर तक दांव लगाने का समय था. IPO को टोटल 718.81 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल निवेशकों का कोटा 746.57 गुना सब्सक्राइब किया गया वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 1345.96 गुना दांव लगा. QIB कोटे की बात करें तो 177.38 गुना सब्सक्राइब किया गया. कंपनी के IPO में रिटेल निवेशक सिर्फ 1 लॉट की खरीदारी कर सकते थे.
ये भी पढ़ें- अगले 4 हफ्तों में होगी IPO की बारिश, विशाल मेगामार्ट से लेकर ये दिग्गज करेंगे एंट्री
क्या करती है कंपनी?
राजस्थान के फुलेरा में स्थित Rajputana Biodiesel, बायोफ्यूल्स और उससे जुड़े उत्पाद जैसे ग्लिसरीन और फैटी एसिड्स के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है. इसका 4,000 वर्ग मीटर का उत्पादन प्लांट है. कंपनी के प्लांट की उत्पादन क्षमता 30 KLPD (किलो लीटर प्रति दिन) और स्थापित क्षमता 24 KLPD है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.