खुलते ही इस IPO के GMP ने मचाया धमाल, 73 फीसदी पर पहुंचा, कराएगा मोटी कमाई!
Rajputana Biodiesel का आईपीओ कल से खुल चुका है. लिस्टिंग से पहले ही इसका GMP धूम मचा रहा है. आइए आईपीओ से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हैं. साथ ही इसका लेटेस्ट GMP भी जानेंगे.
Rajputana Biodiesel का आईपीओ कल से खुल चुका है. निवेशक 28 नवंबर तक इसमें बिड कर सकेंगे. 3 दिसंबर को कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होगी. लिस्टिंग से पहले ही इसका GMP धूम मचा रहा है. आइए आईपीओ से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हैं. साथ ही इसका लेटेस्ट GMP भी जानेंगे.
क्या चल रहा GMP?
लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर आज की तारीख यानी 27 नवंबर तक ग्रे मार्केट में 73.08 फीसदी यानी 95 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है. ऐसे में इसकी लिस्टिंग आईपीओ प्राइस बैंड की अपर लिमिट और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए अनुमानित लिस्टिंग कीमत 225 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है.
Rajputana Biodiese IPO से जुड़ी अहम जानकारी
ओपनिंग डेट | 26 नवंबर से 28 नवंबर 2024 तक |
फेस वैल्यू | 10 प्रति शेयर |
प्राइस बैंड | 123 से 130 रुपये |
लॉट साइज | 1000 शेयर |
इश्यू साइज | 1,900,000 शेयर |
OFS | NA. |
फ्रेश इश्यू | 1,900,000 शेयर |
रजिस्ट्रार | Maashitla Securities Private Limited |
आईपीओ का क्या है इश्यू प्राइस और मिनिमम इनवेस्टमेंट?
इस आईपीओ का इश्यू प्राइस बैंड 133 रुपये से 130 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अगर इसके मिनिमम इनवेस्टमेंट की बात करें तो यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 130 रुपए के हिसाब से 1 लॉट (1,000 शेयर) के लिए आवेदन करते हैं, तो इसके लिए 1,3,0000 रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कंपनी इस इश्यू के माध्यम से जुटाई जा रही धनराशि का उपयोग कहां करेगी?
- जुटाई गई राशि का एक हिस्सा उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हाउस नंबर 576, शील कुंज फेज-II, रुड़की रोड स्थित NEPL की मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार (प्रोजेक्ट) को पूरा करने के लिए दिया जाएगा.
- कंपनी के सामान्य व्यवसायिक और प्रबंधन आवश्यकताओं के लिए.
कंपनी का फाइनेंशियल
पीरियड | 31 जुलाई 2024 | 31 मार्च 2024 | 31 मार्च 2023 |
टोटल एसेट | 4,626 | 3,995.16 | 1,515.69 |
टोटल रेवेन्यू | 2,779.18 | 5,367.51 | 2,354.06 |
PAT ( प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) | 259.59 | 452.43 | 168.83 |
नेट वर्थ | 1,573.81 | 1,314.22 | 454.99 |
कुल देनदारियां | 1,989.23 | 1,914.19 | 887.12 |
कितना हिस्सा किसके लिए रिजर्व?
इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. कंपनी ने इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ) के लिए रिजर्व रखा है.
कंपनी के बारे में
कंपनी बायोडीज़ल और इससे जुड़े बाय-प्रोडक्ट बनाती है. यह कंपनी, पर्यावरण के अनुकूल बायोडीजल बनाती है और इससे जुड़े ग्लिसरीन और फैटी एसिड जैसे प्रोडक्ट का उत्पादन करती है
क्या होता है आईपीओ?
IPO या इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग वह प्रक्रिया है जिसमें कंपनी पहली बार अपने शेयरों को आम जनता के लिए जारी करती है. इसके जरिए कंपनी अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आवश्यक फंड जुटाती है.