DAM Capital IPO की लिस्टिंग से पहले सामने आई बड़ी खबर, RBL ने खत्म कर दी इन्वेस्टमेंट बैंक में हिस्सेदारी
यह ट्रांजेक्शन डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के 840 करोड़ के आईपीओ के बाद स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की लिस्टिंग से एक दिन पहले शुरू किया गया था. आरबीएल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा है कि इस ट्रांजेक्शन के बाद डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स में उसकी हिस्सेदारी खत्म हो गई.
DAM Capital Advisors IPO: आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने इन्वेस्टमेंट बैंक के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के दौरान ऑफर फॉर सेल के जरिए (OFS डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स में अपनी पूरी 8.16 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. हिस्सेदारी बेचकर आरबीएल बैंक ने 163.32 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. आरबीएल बैंक ने गुरुवार, 26 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को एक रेगुलरेटरी फाइलिंग में डील के नए ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी दी औऱ रहा कि डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स में अब उसकी कोई इक्विटी हिस्सेदारी नहीं है.
कब हुआ ट्रांजेक्शन
यह ट्रांजेक्शन डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के 840 करोड़ रुपये के आईपीओ के समापन के बाद स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की लिस्टिंग से एक दिन पहले शुरू किया गया था. प्राइवेट बैंक ने 2 रुपये प्रत्येक की फेसवैल्यू वाले 57.71 लाख इक्विटी शेयर बेचे, जो डीएएम कैपिटल में इसकी 8.16 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते थे.
OFS के जरिए हिस्सेदारी का विनिवेश आरबीएल बैंक का डीएएम कैपिटल से पूरी तरह बाहर निकलने का प्रतीक है. इस साल की शुरुआत में आरबीएल बैंक ने सेकेंडरी मार्केट में 10.60 लाख शेयर या 1.50 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी. उस समय, सेकेंडरी बाजार ट्रांजेक्शन सेबी की डिसक्लोजर लिमिट से नीचे था.
डीएएम कैपिटल में हिस्सेदारी खत्म
आरबीएल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि आरबीएल बैंक ने डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स (डीएएम कैपिटल) के आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के जरिए भाग लिया और अपनी पूरी हिस्सेदारी यानी 2 रुपये की फेल वैल्यू के 57,71,000 इक्विटी शेयर बेच दिए, जो डीएएम कैपिटल की जारी और पेड-अप इक्विटी का 8.16 फीसदी है. इस ट्रांजेक्शन के बाद, बैंक के पास डीएएम कैपिटल में कोई इक्विटी शेयरधारिता नहीं है.
डीएएम कैपिटल IPO
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ 840.25 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू था. यह इश्यू पूरी तरह से 2.97 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है. बोली 19 दिसंबर, 2024 को शुरू हुई और 23 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुई. डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के शेयर 27 दिसंबर, 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 269 से 283 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था. आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 53 था.