मुंबई की इस रियल एस्टेट कंपनी ने सेबी के पास जमा किया DRHP, जल्द आ सकता है IPO
Real Estate कंपनी प्रणव कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड ने IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया है. आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, रिडेवलपमेंट परियोजनाओं में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में किया जाएगा. यहां जानें सारी डिटेल
Pranav Constructions IPO: रियल एस्टेट कंपनी प्रणव कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है. दरअसल कंपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने की तैयारी कर रही है. IPO के जरिए 392 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 28.57 लाख शेयर बेचे जाएंगे. DRHP के मुताबिक, BioUrja India Infra और प्रमोटर रवि रामालिंगम अपने शेयर OFS के तहत बेचेंगे.
कंपनी प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 78.40 करोड़ तक जुटाने पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो IPO में नए शेयरों की संख्या कम हो जाएगी.
कहां इस्तेमाल होगा IPO से जुटाया हुआ पैसा?
ड्राफ्ट के अनुसार, IPO के जरिए जुटाई गई कैपिटल का इस्तेमाल:
- 223.75 करोड़: सरकारी और लीगल मंजूरी लेने, अतिरिक्त FSI (फ्लोर स्पेस इंडेक्स) खरीदने, रिडेवलपमेंट परियोजनाओं में रहने वाले सदस्यों को वैकल्पिक आवास देने और कुछ निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए मुआवजा देने में इस्तेमाल होंगे.
- 74 करोड़: कर्ज चुकाने, भविष्य की रिडेवलपमेंट परियोजनाएं खरीदने और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में इस्तेमाल किए जाएंगे.
क्या करती है कंपनी
प्रणव कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड मुंबई की एक बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी है, जो मुख्य रूप से बृहन्मुंबई महानगरपालिका (MCGM) क्षेत्र में रिडेवलपमेंट परियोजनाओं में कार्यरत है. कंपनी खासतौर पर आर्थिक, मध्य, सामान्य और महत्वाकांक्षी आवास सेगमेंट में प्रोजेक्ट्स बनाती है.
दिसंबर 2024 तक, कंपनी के पोर्टफोलियो में 58 रिडेवलपमेंट परियोजनाएं थीं, जिसमें से 26 पूरी हो चुकीं हैं जिसका 1.25 मिलियन वर्ग फुट का कुल निर्माण क्षेत्र है. 11 निर्माणाधीन परियोजनाएं जिसका 1.07 मिलियन वर्ग फुट का निर्माण क्षेत्र. और 21 आगामी परियोजनाएं हैं जिसका 1.87 मिलियन वर्ग फुट का अनुमानित निर्माण क्षेत्र है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के ऑपरेशन से कुल 447.48 करोड़ का रेवेन्यू रहा और नेट प्रॉफिट 39.62 करोड़ दर्ज किया गया है.
IPO की लिस्टिंग और प्रमुख मैनेजर्स
इस IPO को BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा. IPO की बुक-रनिंग लीड मैनेजर कंपनियां Centrum Capital और PNB Investment Services हैं.