रेखा झुनझुनवाला से जुड़ा IPO कर रहा धमाल, 19 दिसंबर को मिलेगा बंपर रिटर्न! यहां पहुंचा GMP

हेल्‍थ सर्विस प्रोवाइडर IKS के सब्‍सक्रिप्‍शन का 16 दिसंबर को आखिरी दिन है, अभी तक निवेशकों से इसे बेहतर रिस्‍पॉन्‍स मिला है. 19 दिसंबर को यह लिस्‍ट होने वाला है, इससे पहले ही ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी धमाल मचा रहा है, तो कहां पहुंचा ग्रे मार्केट प्रीमियम, यहां करें चेक.

Inventurus Knowledge Solutions IPO के जीएमपी में आया उछाल Image Credit: freepik

Inventurus Knowledge Solutions: मार्केट में इनदिनों आईपीओ की बहार छाई हुई है. इसी बीच रेखा झुनझुनवाला से जुड़ा एक आईपीओ इन्वेन्टुरस नॉलेज सॉल्यूशंस जिसे IKS के नाम से भी जानते हैं, काफी सुर्खियां बंटोर रहा है. इस आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने का 16 दिसंबर को आखिरी दिन है. अभी तक इस इश्‍यू को निवेशकों से जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है. ग्रे मार्केट में भी इसकी स्थिति मजबूत है. आईपीओ की लिस्टिंग 19 दिसंबर को NSE और BSE दोनों पर होगी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या ये आईपीओ निवेशकों को कराएगा कमाई और इसका लेटेस्‍ट जीएमपी क्‍या दे रहा संकेत, आइए जानते हैं.

कब खुला था IKS?

इन्वेन्टुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ 12 दिसंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जो 16 दिसंबर को बंद हो रहा है. कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए लगभग ₹2,497.92 करोड़ जुटाना है. इस आईपीओ में 1 रुपये की फेस वैल्‍यू वाले 1.87 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है.

कितना है GMP?

मार्केट वॉचर वेबसाइट इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक IKS के आईपीओ का जीएमपी 16 दिसंबर की दोपहर 12:59 बजे तक 417 रुपये दर्ज किया गया. इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में उछाल देखने को मिला है. 15 दिसंबर को इसका जीएमपी 405 रुपये दर्ज किया गया था. सोमवार को इसमें आई बढ़त निवेशकों को बेहतर मुनाफे का संकेत दे रहा है. 16 दिसंबर के जीएमपी के अनुसार IKS की लिस्टिंग अपने प्राइस बैंड 1329 रुपये के मुकाबले 1746 रुपये पर होने की उम्‍मीद है. इसमें 31.38% का मुनाफा हो सकता है.

तीसरे दिन कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

IKS हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर के आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने का 16 दिसंबर को आखिरी मौका है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, आज तीसरे दिन दोपहर 03:03 बजे तक यह आईपीओ 31.45 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसे 1,03,66,780 शेयरों के मुकाबले 32,60,77,719 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. जिनमें खुदरा निवेशकों के लिए 12.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 20.34 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) का हिस्सा 43.74 गुना बुक किया गया है. कर्मचारी हिस्से के कोटे को 4.41 गुना सब्सक्राइब किया गया है.

यह भी पढ़ें: Toss The Coin IPO करा सकता है डबल मुनाफा, GMP पहुंचा 214, कल होगी लिस्टिंग

कैसा है फाइनेंशियल स्‍टेटस?

हेल्‍थ सर्विस प्रोवाइडर IKS का रेवेन्‍यू वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹1,817.93 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह ₹1,031.30 करोड़ था. इसी तरह, शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 में ₹305.23 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में ₹370.49 करोड़ हो गया. कंपनी के प्रमोटरों में सचिन गुप्ता, रेखा झुनझुनवाला, आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट और निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट शामिल हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.