RELIANCE JIO लाएगा देश का सबसे बड़ा IPO, 40 हजार करोड़ होगा इश्यू साइज!

रिलायंस जियो ने अपनी आईपीओ प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो ₹35,000-40,000 करोड़ के बीच हो सकता है. इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) और फ्रेश इश्यू होगा, साथ ही प्री-IPO प्लेसमेंट भी किया जाएगा. जियो की वैल्यूएशन $100-120 बिलियन के बीच हो सकता है.

रिलायंस जियो ने अपनी आईपीओ प्रक्रिया शुरू कर दी है,

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, यह IPO ₹35,000-40,000 करोड़ के बीच हो सकता है, जिससे यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा.

कैसा होगा IPO

इस पब्लिक ऑफर में “ऑफर फॉर सेल” (OFS) और फ्रेश इश्यू जारी होगा. इसके अलावा, IPO से पहले “प्री-IPO प्लेसमेंट” की भी योजना बनाई जा रही है.

प्री-IPO प्लेसमेंट

द हिंदू बिजनेस लाइन में दी गई जानकारी के अनुसार, प्री-IPO प्लेसमेंट के लिए प्रारंभिक बातचीत शुरू हो चुकी है. एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी को सब्सक्रिप्शन पाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. हालांकि, कंपनी ने इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

  • OFS का महत्व: OFS के जरिए विदेशी निवेशकों को अपनी हिस्सेदारी आंशिक या पूरी तरह से बेचने का मौका मिलेगा.
  • मौजूदा निवेशक: जियो प्लेटफॉर्म में करीब 33% हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों जैसे अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, केकेआर, मुबाडाला और सिल्वर लेक के पास है.

कितना होगा वैल्यूएशन

ब्रोकरेज फर्म्स ने रिलायंस जियो की वैल्यूएशन 100 बिलियन के आसपास आंकी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह $120 बिलियन तक हो सकती है.

  • टेक्नोलॉजी इनोवेशन: जियो प्लेटफॉर्म ने हाल ही में NVIDIA के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नए इनोवेशन की योजना बनाई जा रही है.
  • सैटेलाइट इंटरनेट: जियो ने सैटेलाइट इंटरनेट सेवा लॉन्च करने के लिए नियामक मंजूरी भी प्राप्त कर ली है.

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी

रिलायंस जियो 460 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स के साथ भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. हालांकि, जून 2024 में टैरिफ बढ़ाने के बाद ग्राहकों की संख्या में कमी आई थी. इसके बावजूद 5G सेवाओं की शुरुआत से कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में बड़ा इजाफा हुआ है.

रिलायंस ने पिछले 5 वर्षों में टेलीकॉम, इंटरनेट और डिजिटल कारोबार में $3 बिलियन का निवेश किया है, जो इसे बाजार में प्रतिस्पर्धा में बढ़त दिलाने में मदद करता है