Retaggio Industries IPO: 27 को सब्सक्रिप्शन शुरू, सिर्फ 25 रुपये शेयर प्राइस
Retaggio Industries IPO 27 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है. SME कैटेगरी के इस आईपीओ के जरिये जूलरी बनाने वाली यह कंपनी फ्रेश कैपिटल जुटाना चाहती है. आईपीओ के तहत इसके शेयर का प्राइस 25 रुपये रखा गया है.

Retaggio Industries IPO 15.50 करोड़ रुपये का एक फिक्स प्राइस इश्यू है. यह पूरी तरह फ्रेश शेयर आधारित इश्यू होगा. इस तरह आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम को कंपनी के कामकाज के विस्तार मे लगाया जाएगा. आईपीओ के लिए पेश RHP के मुताबिक इस इश्यू से 15.50 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 61.98 लाख शेयर जारी किए जाएंगे.
सब्सक्रिप्शन, अलॉटमेंट और लिस्टिंिंग
Retaggio Industries का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 मार्च, 2025 से खुलेगा और 2 अप्रैल, 2025 को बंद होगा. इसके बाद रेटागियो इंडस्ट्रीज के आईपीओ के शेयरों का आवंटन गुरुवार, 3 अप्रैल, 2025 को होने की उम्मीद है. वहीं, तय कार्यक्रम के हिसाब से सोमवार, 7 अप्रैल, 2025 को रेटागियो इंडस्ट्रीज का आईपीओ बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा.
लॉट साइज और निवेश की राशि
Retaggio Industries IPO के तहत शेयर प्राइस 25 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं, रिटेल कैटेगरी में आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 6000 शेयर का है. इस तरह रिटेल निवेशकों को इसे सब्सक्राइब करने के लिए मिनिमम 1,50,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.
कौन मैनेज कर रहा इश्यू
ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड को रेटागियो इंडस्ट्रीज आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है. वहीं, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को इस इश्यू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. इसके अलावा इस आईपीओ के लिए मार्केट मेकर ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है.
क्या करती है कंपनी
2022 में बनी रेटागियो इंडस्ट्रीज लिमिटेड हार, कंगन, झुमके जैसे आभूषण और सजावटी सामान बनाती है. कंपनी बिजनेस टू बिजनेस सप्लायर है. कंपनी की शुरुआत 2012 में मेसर्स वैभव जेम्स के रूप में हुई थी. 2022 में सविनय लोढ़ा ने एक व्यापार हस्तांतरण समझौते के तहत मेसर्स वैभव जेम्स का अधिग्रहण कर रेटागियो इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना की है.
कैसी कंपनी की वित्तीय स्थिति
कंपनी की बुनियादी वित्तीय स्थिति देखें, तो मौजूदा वित्त वर्ष में 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने 9.03 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिपोर्ट किया है. इससे पहले मार्च 2024 में खत्म हुई तिमाही में 23.28 करोड़, जबकि मार्च 2023 में 23.07 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिपोर्ट किया है. इस तरह कंपनी के रेवेन्यु में गिरावट आई है. इसके अलावा प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में भी कमी आई है. हालांकि, कंपनी की नेटवर्थ में इजाफ जरूर हुआ है.
Period Ended | 30 Sep 2024 | 31 Mar 2024 | 31 Mar 2023 | 31 Mar 2022 |
Assets | 35.99 | 33.46 | 27.37 | 0.05 |
Revenue | 9.03 | 23.28 | 23.07 | |
Profit After Tax | 0.81 | 3.34 | 3.09 | -0.01 |
Net Worth | 19.39 | 18.58 | 15.27 | 0.04 |
Reserves and Surplus | 10.02 | 9.21 | 5.9 | -0.01 |
Total Borrowing | 11.39 | 11.4 | 10.89 | NA |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी IPO में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल इसकी जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Indira IVF Hospital का नहीं आएगा IPO, पब्लिक ऑफर प्लान से पीछे हटी कंपनी

ATC Energies और Shri Ahimsa Naturals: आज खुले ये 2 IPO, GMP में नहीं दम, चेक करें सब्सक्रप्शिन स्टेटस

ये दिग्गज हॉस्पिटल 8300 करोड़ जुटाने का कर रहा प्लान, हेल्थकेयर सेक्टर का होगा सबसे बड़ा IPO
