कल खुल रहा है ये IPO, दांव लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. निवेशक न्यूनतम 1000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.
Rexpro Enterprises IPO: अगर आप इस हफ्ते शेयर मार्केट में निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आपके पास अभी अच्छा मौका है. क्योंकि इस हफ्ते कई कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं. इन्हीं कंपनियों में से एक रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड भी है. रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज का आईपीओ कल यानी 22 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और 24 जनवरी, 2025 को बंद होगा. तो आइए जानते हैं रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ की डिटेल्स के बारे में.
रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ 53.65 करोड़ रुपये का फिक्स्ड प्राइस इश्यू है. यह इश्यू 32.50 लाख शेयरों के फ्रेस इश्यू का कॉम्बिनेशन है, जो कुल 47.13 करोड़ रुपये है. साथ ही यह 4.50 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश है, जो कुल 6.53 करोड़ रुपये है. रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ 22 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 जनवरी, 2025 को बंद होगा. रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ के लिए आवंटन सोमवार, 27 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.
इस दिन हो सकती है लिस्टिंग
रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग तिथि बुधवार, 29 जनवरी, 2025 तय की गई है. रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ की कीमत 145 रुपये प्रति शेयर है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1000 है. खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,45,000 रुपये है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (2,000 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,90,000 रुपये है.
ये भी पढ़ें- SEBI ने माना, IPO से जुटाई रकम का हुआ गलत इस्तेमाल; इन्वेस्टमेंट बैंकर्स को सब होता है पता
होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है. निवेशक न्यूनतम 1000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.
कब रजिस्टर हुई कंपनी
रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड मार्च 2012 में रजिस्टर हुई. यह कंपनी फर्नीचर का कारोबार करती है. कंपनी ने खुदरा विक्रेताओं के लिए फर्नीचर और फिक्सचर व्यवसाय के रूप में शुरुआत की और फैशन, जीवनशैली, इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, सौंदर्य, दूरसंचार आदि जैसे रिटेल मार्केट में ग्राहकों को हासिल किया. कंपनी कार्यालयों, अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों और बढ़ते घरेलू क्षेत्र के लिए फर्नीचर बनाती है.
महाराष्ट्र में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स
कंपनी के ग्राहकों में शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड, वन आरएक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सैमसंग), हिंदुस्तान यूनिलीवर, लेंसकार्ट, मार्क्स एंड स्पेंसर रिलायंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड शामिल हैं. कंपनी की महाराष्ट्र में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.
ये भी पढ़ें- 25 करोड़ रुपये जुटाने आ रहा GB Logistics IPO, जानिए सब्सक्रिप्शन डेट और जरूरी बातें