Shoppers Stop और Lenskart जैसे दिग्गजों को सर्विस देने वाली कंपनी का कल खुलेगा IPO, GMP का बुरा हाल
फर्नीचर और फिक्सचर का काम करने वाली कंपनी रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज़ का IPO 22 जनवरी 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. महाराष्ट्र की इस कंपनी के कई नामी क्लाइंट्स हैं, जिनमें शॉपर्स स्टॉप, हिंदुस्तान यूनीलिवर और लेंसकार्ट जैसी कंपनियां शामिल हैं.
Rexpro Enterprises IPO: फर्नीचर और फिक्सचर का काम करने वाली कंपनी रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज़ का IPO 22 जनवरी 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. यह 24 जनवरी 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. यह IPO कुल ₹53.65 करोड़ का है, जिसमें ₹47.13 करोड़ के फ्रेश इश्यू और ₹6.53 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है. शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है और प्राइस बैंड 145 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया गया है.
शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop), सैमसंग (One RX India), हिंदुस्तान यूनिलीवर, लेंसकार्ट (Lenskart), मार्क्स एंड स्पेंसर, रिलायंस इंडिया और Godrej & Boyce Mfg. जैसी दिग्गज कंपनियों को अपनी सर्विसेज देने वाली इस कंपनी के आईपीओ में फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल हैं. IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर होराइज़न मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैं, जबकि कैमियो कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रही है. वहीं मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है.
कितने शेयरों के लिए करना होगा आवेदन?
Rexpro Enterprises SME IPO में कम से कम 1000 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को कम से कम ₹1,45,000 का निवेश करना होगा. जबकि HNI को न्यूनतम 2 लॉट (2,000 शेयरों) के लिए आवेदन करना होगा, इसके लिए उन्हें ₹2,90,000 का निवेश करना होगा. इस IPO के 29 जनवरी 2025 को NSE SME पर लिस्ट होने की उम्मीद है.
कितना है GMP?
इंवेस्टरगेन के अनुसार रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ का अंतिम जीएमपी ₹0 दर्ज किया गया. यह डेटा 21 जनवरी 2025 की सुबह 07:59 बजे तक का है. जबकि इसका प्राइस बैंड 145 रुपये है. चूंकि अनलिस्टेड मार्केट में इसे प्रीमियम नहीं मिल रहा है. पिछले 6 सेशन से इसका GMP 0 रुपये है, ऐसे में इसमें कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिलेगा. यह अपने प्राइस बैंड के आस-पास ही लिस्ट हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ये कंपनी एक पर एक शेयर दे रही फ्री, बोनस के साथ दो टुकडों में बंटेंगे स्टॉक, जानें रिकॉर्ड डेट
क्या करती है कंपनी?
रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज़ कंपनी के पास वसई, महाराष्ट्र में 1 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. कंपनी मुख्य रूप से B2B मॉडल का पालन करती है और विभिन्न क्षेत्रों के कंपनियों को अपनी सेवा देती है. यह कंपनी रिटेलर्स के लिए फर्नीचर और फिक्सचर का काम करती है. साथ ही कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल फर्नीचर, और मेट्रो स्टेशनों के लिए हाई-प्रिसिज़न डबल डोर्स बनाती है. उनके प्रोडक्ट लकड़ी, धातु या दोनों के मिश्रण से बनाए जाते हैं और विभिन्न सपोर्ट मटेरियल जैसे पेंट, एक्रिलिक, प्रिंट्स, और सॉलिड सर्फेस का उपयोग किया जाता है.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.