Rikhav Securities IPO: 304.66 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन, GMP सॉलिड, 98.84% मुनाफे का संकेत
रिखव सिक्योरिटीज के आईपीओ में 17 जनवरी को बोली लगाने का आखिरी दिन था, इसे निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला. ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन दमदार है जिससे लिस्टिंग में अच्छे मुनाफे का संकेत मिल रहा है.
Rikhav Securities IPO Day 3: रिक्खव सिक्योरिटीज लिमिटेड का आईपीओ, जो 15 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, 17 जनवरी 2025 को इसमें बोली लगाने का आखिरी मौका था. इन तीन दिनों में आईपीओ को बंपर रिस्पांस मिला. वहीं अनलिस्टेड मार्केट में इसका जीएमपी भी तगड़े मुनाफे की ओर इशारा कर रहा है. यह आईपीओ 22 जनवरी को BSE एसएमई पर लिस्ट होने की उम्मीद है.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक रिक्खव सिक्योरिटीज लिमिटेड का आईपीओ 17 जनवरी की शाम 4:34 बजे तक 304.66 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है, जिसमें रिटेल कैटेगरी में इसे 246.84 गुना, QIB में 170.76 गुना, और NII में 616.29 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसे कुल 68,83,200 शेयरों के मुकाबले 2,09,70,65,600 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
16 जनवरी 2025 को कितना हुआ था सब्सक्राइब?
आईपीओ को दूसरे दिन 36.12 गुना सब्सक्राइब किया गया था. जिसमें QIB ने 0.87 गुना, NII ने 28.42 गुना और रिटेल ने 59.41 गुना सब्सक्रिप्शन किया था.
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
इंवेस्टरगेन के अनुसार 17 जनवरी 2025 की दोपहर 1:27 बजे तक इसका GMP ₹85 था. ये अपने प्राइस बैंड ₹86 के मुकाबले ₹171 पर लिस्ट हो सकता है. इससे प्रति शेयर 98.84% का मुनाफा हो सकता है.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग डिटेल
- शेयर अलॉटमेंट 20 जनवरी को फाइनल होगा.
- 21 जनवरी को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होंगे, साथ ही रिफंड प्रक्रिया भी होगी.
- शेयरों की लिस्टिंग 22 जनवरी को बीएसई एसएमई पर होगी.
कंपनी क्या करती है?
रिक्खव सिक्योरिटीज सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंस सर्विस कंपनी है, जो ब्रोकरेज, निवेश और बैंकिंग सेवाएं देती है. यह इक्विटी ब्रोकिंग, कैश डिलीवरी, इंट्रा-डे ट्रेडिंग, फ्यूचर्स और ऑप्शंस जैसी सेवाएं भी देती है. ये डीमैट अकाउंट के लिए डिपॉजिटरी सेवाएं भी देती है. आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, आईटी सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर और लैपटॉप खरीदने के लिए किया जाएगा, साथ ही साधारण कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 22 जनवरी को कमाई के लिए खुलेगा 220 करोड़ का ये IPO, प्राइस बैंड तय, 75 लाख शेयरों का होगा फ्रेश इश्यू
वित्तीय प्रदर्शन?
30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि के लिए रिक्खव सिक्योरिटीज ने 96.15 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 50.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया. FY24 में रेवेन्यू 104.2% बढ़कर 111.34 करोड़ रुपये हुआ जो FY23 में 54.52 करोड़ रुपये था. जबकि शुद्ध लाभ भी FY23 के 19.1 करोड़ रुपये से 123.25% बढ़कर FY24 में 42.64 करोड़ रुपये हो गया.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.