आज से खुल रहा ये IPO, लगातार GMP में तेजी, मिल सकता है 81 फीसदी का मुनाफा!

आज, 15 जनवरी से आम निवेशकों के लिए Rikhav Securities IPO खुल रहा है. इसके GMP में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इसकी लिस्टिंग 22 जनवरी को BSE, SME पर होनी है. इसके GMP में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Rikhav Securities IPO Image Credit: AI

Rikhav Securities IPO: आज, 15 जनवरी से Rikhav Securities IPO आम निवेशकों के लिए के लिए खुल रहा है. जो एक SME IPO है. जो 17 जनवरी 2025 को बंद होगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए 88.82 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. जिसमें 17.20 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. इसकी लिस्टिंग 22 जनवरी को BSE, SME पर होनी है. इसके GMP में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Rikhav Securities IPO का मिनिमम इंवेस्टमेंट और प्राइस बैंड

इस IPO के लिए प्राइस बैंड 82 से 86 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. छोटे निवेशक इसमें कम से कम और अधिकतम 1 लॉट ( 1,600 ) शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर निवेशक 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए उन्हें अपर बैंड के हिसाब 86 और 1 लॉट के हिसाब से 1,37,600 रुपये निवेश करने पड़ेंगे.

इसे विस्तार से जानने के लिए पढ़ें- कल से खुलेगा Rikhav Securities IPO, GMP 75 फीसदी पार, देती है ट्रेडिंग सुविधा

GMP 80 फीसदी पार पहुंचा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Rikhav Securities के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 14 जनवरी तक 70 प्रति शेयर पहुंच गया है. जो 13 जनवरी तक 65 रुपये था. 86 के बेस प्राइस के आधार पर, इसके शेयरों की संभावित लिस्टिंग प्राइस 156 तक हो सकती है. इसका मतलब है कि आईपीओ के लिस्टिंग दिन पर लगभग 81.4 फीसदी का प्रीमियम देखने को मिल सकता है. हालांकि ये सिर्फ अनुमान है.

कितना हिस्सा किसके लिए?

IPO का 50 फीसदी हिस्सा QIB (Qualified Institutional Buyers के लिए रिजर्व रखा गया है वहीं, इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा NII (नॉन- इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ) के लिए रखा गया है.

Rikhav Securities IPO के लिए जरूरी तिथि ( टेंटटिव)

Rikhav Securities IPO का प्रबंधन

इस IPO के लिए लीड मैनेजर Smart Horizon Capital Advisors Private Limited है. वहीं, Link Intime India Private Ltd को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी 1995 में स्थापित हुई थी. कंपनी आज यह भारत में फाइनेंशियल सर्विस, इंवेस्टमेंट और बैंकिंग शॉल्यूशन देने वाली प्रमुख कंपनियों में शुमार हो गई है. यह कंपनी सेबी (SEBI) के साथ एक स्टॉकब्रोकर के रूप में रजिस्टर्ड है और बीएसई (BSE), एनएसई (NSE) और एमसीएक्स (MCX) की सदस्य है. यह अपने ग्राहकों को शेयर बाजार और अन्य वित्तीय बाजारों में निवेश और ट्रेडिंग की सुविधाएं मुहैया करती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.