कल से खुलेगा Rikhav Securities IPO, GMP 75 फीसदी पार, देती है ट्रेडिंग सुविधा
Rikhav Securities IPO कल, 15 जनवरी से आम निवेशकों के लिए खुल रहा है. इसमें फ्रेश इश्यू के साथ OFS भी शामिल है. इसकी लिस्टिंग 22 जनवरी को BSE, SME पर होनी है. खुलने से पहले ही GMP 75 फीसदी पार चुका है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
कल, 15 जनवरी से Rikhav Securities IPO आम निवेशकों के लिए के लिए खुल रहा है. जो एक SME IPO है. यह 17 जनवरी 2025 को बंद होगा. जिसका इश्यू साइज 88.82 करोड़ रुपये है. जिसमें 17.20 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. इसकी लिस्टिंग 22 जनवरी को BSE, SME पर होनी है. खुलने से पहले ही GMP में रॉकेट जैसी तेजी देखने को मिल रही है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Rikhav Securities IPO के लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट और प्राइस बैंड
इस IPO के लिए प्राइस बैंड 82 से 86 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. छोटे निवेशक इसमें कम से कम और अधिकतम 1 लॉट ( 1,600 ) शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर निवेशक 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए उन्हें अपर बैंड के हिसाब 86 और लॉट साइज 1,600 के हिसाब से 1,37,600 रुपये निवेश करने पड़ेंगे.
IPO से जुड़ी कुछ अहम जानकारी
फेस वैल्यू | 10 रुपये प्रति शेयर |
प्राइस बैंड | 82 से 86 रुपये प्रति शेयर |
लॉट साइज | 1600 शेयर |
इश्यू साइज | 88.82 करोड़ रुपये |
Offer for Sale | 17.20 करोड़ रुपये |
फ्रेश इश्यू | 71.62 करोड़ रुपये |
लिस्टिंग | BSE, SME |
Registrar | Link Intime India Private Ltd. |
GMP 75 फीसदी पार पहुंचा
कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में शानदार मुनाफे के संकेत दे रहे हैं. ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का भाव आज, 14 जनवरी तक 65 रुपये यानी 75.88 फीसदी तक पहुंच गया है. इस लिहाज से देखें तो इसकी लिस्टिंग 151 रुपये के भाव पर हो सकती है. ये सिर्फ अनुमान है.
इसे भी पढ़ें- महज कुछ ही दिन में 33 फीसदी गिर गया शेयर, प्रमोटर ने किया ऐलान, सिनेमा से जुड़ी कंपनी
Rikhav Securities IPO के लिए जरूरी तिथि ( टेंटटिव)
- IPO खुलने की तिथि– 15 जनवरी 2025
- IPO बंद होने की तारीख– 17 जनवरी 2025
- शेयर अलॉटमेंट होने की तिथि– 20 जनवरी 2025
- रिफंड इनिसिएशन– 21 जनवरी 2025
- डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होने की तिथि– 21 जनवरी 2025
- लिस्टिंग की तिथि– 22 जनवरी 2025
Rikhav Securities IPO का प्रबंधन
इस IPO के लिए Smart Horizon Capital Advisors Private Limited को लीड मैनेजर बनाया गया है. वहीं, Link Intime India Private Ltd को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.
क्या करती है कंपनी?
कंपनी 1995 में स्थापित हुई थी. कंपनी ने एक मजबूत नींव के साथ अपनी यात्रा शुरू की और आज यह भारत में वित्तीय सेवाओं, निवेश और बैंकिंग समाधान प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक बन गई है. यह कंपनी सेबी (SEBI) के साथ एक स्टॉकब्रोकर के रूप में रजिस्टर्ड है और बीएसई (BSE), एनएसई (NSE) और एमसीएक्स (MCX) की सदस्य है. यह अपने ग्राहकों को शेयर बाजार और अन्य वित्तीय बाजारों में निवेश और ट्रेडिंग की सुविधाएं मुहैया करती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.