15 जनवरी से खुलेगा इस ट्रेडिंग कंपनी का IPO, दांव लगाने से पहले जान लें कितना है GMP

SME सेग्‍मेंट का आईपीओ रिखव सिक्‍योरिटीज 15 जनवरी से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. इस आईपीओ में फ्रेश इश्‍यू और ओएफएस दोनों शामिल होंगे. तो कितना है इसका जीएमपी, कौन हैं प्रमोटर्स, क्‍या करती है कंपनी, जानिए पूरी डिटेल.

Rikhav Securities IPO Image Credit: freepik

Rikhav Securities IPO: ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी रिखव सिक्योरिटीज अपना 89 करोड़ रुपये का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 15 जनवरी 2025 से जनता के लिए खोल रही है. आईपीओ के लिए शेयर की कीमत 82 से 86 रुपये प्रति शेयर रखी गई है. इसमें निवेशक 17 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे, जबकि इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए एंकर बुक एक दिन पहले यानी 14 जनवरी 2025 को खुलेगा.

कितने शेयरों की होगी पेशकश?

आईपीओ में 83.28 लाख नए शेयर शामिल हैं जिनकी कीमत 71.62 करोड़ रुपये है, साथ ही 20 लाख शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स की ओर से बेचे जाने वाले ऑफर-फॉर-सेल के रूप में 17.2 करोड़ रुपये के हैं. आईपीओ से जुटाई जाने वालील रकम का उपयोग कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आईटी सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर और लैपटॉप खरीदने के लिए किया जाएगा.

एक लॉट में कितने होंगे शेयर?

इस आईपीओ के एक लॉट में 1600 शेयर हैं, जिसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 1,37,600 रुपये का निवेश करना होगा. आईपीओ में किस कैटेगरी के लिए कितने शेयर रिजर्व होंगे, इसकी बात करें तो आधी हिस्सेदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित होंगे. आईपीओ के लिए अलॉटमेंट 20 जनवरी को होने की उम्मीद है. वहीं शेयरों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई प्‍लेटफॉर्म पर 22 जनवरी 2025 को होगी.

GMP क्‍या दे रहा संकेत?

रिखव सिक्‍योरिटी का GMP अनलिस्‍टेड मार्केट में खाता भी नहीं खोल पाया है. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 11 जनवरी से जीरो है. ऐसे में इसमें किसी तरह का कोई लिस्टिंग गेन मिलता नजर नहीं आ रहा है. यह आईपीओ अपने प्राइस बैंड 86 रुपये के आस-पास ही लिस्‍ट होने की संभावना है.

कौन है प्रमोटर्स?

रिखव सिक्योरिटीज के प्रमोटरों में श्हितेश हिमातलाल लखानी, राजेंद्र एन शाह, भारती हितेश लखानी, वैशाली आर शाह, दीप हितेश लखानी, मोनिल राजेंद्र शाह और एम एस. हितेश हिमातलाल लखानी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 15 जनवरी को खुलेगा 40 करोड़ का ये IPO, जानें क्‍या करती है कंपनी

कंपनी के बारे में जानें डिटेल

रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड की स्‍थापना 1995 में हुई थी. यह एक वित्तीय सेवा कंपनी है जो ब्रोकरेज, निवेश और बैंकिंग सर्विसेज देती है. कंपनी SEBI में स्टॉकब्रोकर के रूप में पंजीकृत है और BSE लिमिटेड (BSE), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (NSE) और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में मेंबरशिप रखती है. कंपनी की सर्विसेज में इक्विटी ब्रोकिंग, कैश डिलीवरी, इंट्रा-डे ट्रेडिंग, फ्यूचर्स और ऑप्शन शामिल हैं. कंपनी विभिन्न डेरिवेटिव और कमोडिटी सेगमेंट में कारोबार करती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.