नागपुर की ये क्‍लीन टेक कंपनी ला रही 745 करोड़ का IPO, जानें क्‍या है प्‍लानिंग

क्लीन-टेक कंपनी राइट वॉटर सॉल्‍यूशंस इंडिया अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. इसके लिए सेबी को दस्‍तावेज दाखिल किए गए हैं. आईपीओ में फ्रेश इश्‍यू और ओएफएस दोनों शामिल होंगे. तो क्‍या है कंपनी की प्‍लानिंग और कैसा है फाइनेंशियल रिकॉर्ड, जानें पूरी डिटेल.

Rite Water Solutions ला रहा आईपीओ, फाइल किया पेपर Image Credit: freepik

Rite Water Solutions IPO: नागपुर की क्लीन-टेक कंपनी राइट वॉटर सॉल्‍यूशंस इंडिया जल्‍द ही अपना IPO लेकर आने वाली है. इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) भी दाखिल कर दिया है. ये आईपीओ 745 करोड़ का होगा. इसमें फ्रेश इश्‍यू और OFS दोनों शामिल होंगे. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का मौका बन सकता है. कंपनी का मकसद जल प्रौद्योगिकी समाधान, सौर कृषि और इंटरनेट-ऑफ-थिंग्स (IoT) जैसी सेवाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिरता को बढ़ावा देना है.

कितना है इश्‍यू साइज?

Rite Water Solutions IPO के तहत ₹300 करोड़ की नई इक्विटी जारी की जाएगी, जबकि ₹445 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी होगा, जिसमें प्रमोटर और अन्य निवेशक शेयर बेचेंगे. आईपीओ में प्रमुख रूप से Water Access Acceleration Fund S.L.P. और निवेशक Mukul Agrawal के हिस्से शामिल हैं. कंपनी इससे जुटाई रकम का उपयोग मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट गतिविधियों के लिए किया जाएगा.

कौन है बुक लीड मैनेजर?

JM Financial Limited और Axis Capital Limited इस आईपीओ के लिए प्रमुख बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में कार्य करेंगे, जबकि Bigshare Services Private Limited रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करेगा.

कौन हैं क्‍लाइंट्स?

कंपनी की ग्राहकों की सूची में राज्य सरकारें, विभिन्न संगठन और निजी क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं. इसने कई सरकारी मिशन जैसे जल जीवन मिशन (JJM), PM Kusum स्कीम, और राष्ट्रीय गंगा मिशन (NMCG) के तहत काम किया है. दिसंबर 2024 तक, कंपनी के पास ₹1,723.13 करोड़ के ऑर्डर थे.

कैसा है फाइनेंशियल रिकॉर्ड?

Rite Water Solutions जल प्रबंधन, सौर कृषि और स्मार्ट सिस्टम जैसी विभिन्न सेवाओं के जरिए भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अपना प्रभाव बढ़ाया है. कंपनी वॉटर मैनेजमेंट में तेजी से बढ़ने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है. 2022-2024 के दौरान इसने अपने EBITDA मार्जिन में अच्‍छी बढ़ोतरी दर्ज की थी. ये 11.32% से बढ़कर 34.77% हो गया था. कंपनी की एग्‍जीक्‍यूटिव इनकम में भी 69.76% की वृद्धि हुई है, जो वित्तीय वर्ष 2024 में ₹202.75 करोड़ तक पहुंच गई, जबकि 2023 में यह ₹119.43 करोड़ थी. कंपनी का शुद्ध लाभ भी 96.95% बढ़कर ₹49.28 करोड़ हो गया है.