18 नवंबर को खुलेगा Rosmerta डिजिटल सर्विसेज का IPO, जानें Price Band और GMP

Rosmerta टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज का आईपीओ 18 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद होगा. आइए जानते हैं इस आईपीओ के बारे में पूरी डिटेल.

Rosmerta डिजिटल सर्विसेज का खुलेगा आईपीओ Image Credit: GETTY

आईपीओ मार्केट में इन दिनों कई सारी कंपनियों ने दस्तक दी है. इसी बीच रोसमेर्टा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की सहायक कंपनी ,रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज का IPO भी आने वाला है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद होगा. आइए जानते हैं इस आईपीओ के बारे में पूरी डिटेल.

Price Band और GMP

रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज के आईपीओ में निवेशक 140-170 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बोली लगा सकते हैं. इस इश्यू के तहत मिनिमम 1000 इक्विटी शेयरों के लिए बिड की जा सकती है. वहीं, अगर आईपीओ के जीएमपी की बात करें तो वह 20 रुपये है. दिलचस्प बात यह है कि इसका GMP लगातार घट बढ़ रहा है. 4 नवंबर को जीएमपी 15 रुपये था जो 5 नवंबर को 31 रुपये हो गया. 11 नवंबर को जीएमपी में गिरावट दर्ज की और यह 26 रुपये हो गया. इसके बाद यह और नीचे आया और वर्तमान में 20 रुपये है.

कितना पैसा जुटाएगी कंपनी

यह आईपीओ फ्रेश इश्यू होगा. यानी इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है. कंपनी इश्यू के जरिए 206.33 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस आईपीओ में मिनिमम इंवेस्टमेंट 1,40,000  रुपये का है. रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज आईपीओ को नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज और बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड मैनेज कर रहें हैं. वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के रजिस्ट्रार के तौर पर काम कर रहा है.

क्या करती है कंपनी

यह रोसमेर्टा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है. कंपनी शुरुआत में वाहनों का पंजीकरण करती थी. लेकिन बाद में धीरे-धीरे गैराज के साथ-साथ बाकी सर्विसेज से जुड़ी.

कंपनी का प्लान

रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज ने इश्यू से मिलने वाले पैसों को निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी इस इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग मुंबई में ऑफिस स्पेस की खरीद के लिए, भारत के विभिन्न भागों में गोदामों, मॉडल वर्कशॉप और एक्सपीरियंस सेंटर्स की स्थापना के लिए करेगी. कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए इश्यू से जुटाए गए पैसों से सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को भी पूरा करेगी.

यह भी पढ़ें- Mangal Compusolution Limited IPO का GMP 33 फीसदी लुढ़का, जानें क्या है लेटेस्ट ट्रेड

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.