Sagility IPO बोली के लिए खुला, पैसा लगाने से पहले यहां चेक करें GMP, प्राइस बैंड समेत ये डिटेल्‍स

टेक्‍नोलॉजी सक्षम हेल्‍थ सर्विस प्रोवाइडर सैजिलिटी इंडिया का आईपीओ मंगलवार से बोली लगाने के लिए खुल गया है, इसमें 7 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं. अगर आप इसमें निवेश की सोच रहे हैं तो ये जरूरी बातें चेक कर लें.

Sagility india का खुला आईपीओ Image Credit: freepik

अगर आप नए आईपीओ में पैसा लगाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्‍छा मौका है. 5 अक्‍टूबर को एक नया आईपीओ खुल गया है, जिसका नाम सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड (Sagility India) है. यह एक टेक्‍नोलॉजी सक्षम हेल्‍थ सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. इसमें 7 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है.

बेंगलुरू स्थित इस कंपनी ने आईपीओ में कोई फ्रेश इश्‍यू नहीं रखा है. कंपनी ने ₹2,106.60 करोड़ मूल्य के 70.22 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश रखी है. सैजिलिटी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 28-30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. सोमवार को कंपनी ने नोमुरा फंड्स आयरलैंड, फ्लोरिडा रिटायरमेंट सिस्टम – ऑलस्प्रिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई और अमुंडी फंड्स न्यू सिल्क रोड जैसे निवेशकों से एंकर राउंड में ₹945 करोड़ से ज्‍यादा जुटाए. इस दौरान एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने भी एंकर बोली में भाग लिया.

किसकी कितनी हिस्‍सेदारी?

बीएसई की वेबसाइट पर जारी सर्कुलर के अनुसार, सैजिलिटी इंडिया ने 30 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के अपर लेवल पर 52 फंडों को 31.51 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं, जिससे लेनदेन का साइज 945.40 करोड़ रुपये हो गया है. इससे पहले, प्रमोटर सैजिलिटी बीवी ने भी आईपीओ-बाउंड सैजिलिटी इंडिया में 2.61% हिस्सेदारी नौ संस्थागत निवेशकों को बेचकर 366 करोड़ रुपये जुटाए थे. सैजिलिटी इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने वाले निवेशकों में एवेंडस फ्यूचर लीडर्स फंड II शामिल है, जिसने 126 करोड़ रुपये में 0.9% शेयर खरीदे. इसके अलावा 360 वन ने 150 करोड़ रुपये में 1.07% शेयर खरीदे और गौतम अडानी समर्थित अडानी प्रॉपर्टीज ने 20 करोड़ रुपये में 0.14% हिस्सेदारी हासिल की.

कितने शेयरों के लिए कर सकते हैं आवेदन?

‌निवेशक न्यूनतम 500 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनकी कीमत ₹14,000 है. कंपनी ने इश्यू का 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 10% खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है.

कितना है जीएमपी?

सैजिलिटी इंडिया आईपीओ का जीएमपी 5 नवंबर सुबह 07:31 बजे तक 0 रुपये था. यह 30 रुपये के प्राइस बैंड के साथ 0 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. लिहाजा सैजिलिटी इंडिया आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹30 (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) है. ऐसे में प्रति शेयर इसमे न कोई फायदा नजर आ रहा है और न ही नुकसान.

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 5 नवंबर यानी आज से खुला है, जो 7 नवंबर को बंद होगा. वहीं अलॉटमेंट 8 नवंबर को फाइनल किया जाएगा. जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिल पाएं हैं उन्‍हें 11 नवंबर को रकम वापस की जाएगी. जबकि शेयरों की लिस्टिंग 12 नवंबर को होने की संभावना है. लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों प्‍लेटफॉर्मों पर की जाएगी.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.