Sagility IPO : दूसरे दिन GMP में 50% का उछाल, सब्सक्रिप्शन 52% पहुंचा, क्या अब भरेगा रफ्तार?

Sagility एक हेल्थटेक कंपनी है. भारतीय निवेशकों से 2,106.60 करोड़ रुपये जुटाने के कंपनी ने आईपीओ पेश किया है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन कंपनी को इन्वेस्टर्स से ठंडा रिस्पॉन्स मिला. दूसरे दिन सब्सक्रिप्शन सुधार हुआ है. कंपनी अब तक मिले सब्सक्रिप्शन से 1,554 करोड़ जुटा चुकी है.

आईपीओ Image Credit: same design/DigitalVision Vectors/Getty images

Sagility IPO में निवेशकों ने पहले दिन खास रुचि नहीं दिखाई. कंपनी का जीएमपी भी शून्य रहा था. लेकिन, दूसरे दिन कंपनी का सब्सक्रिप्शन 52% पहुंच गया. इसके साथ ही GMP में 50% का जबरदस्त उछाल आया है. इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आखिरी दिन आईपीओ को 100% से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल सकता है. कंपनी की तरफ से सेबी को दिए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट (डीआरएचपी) के मुताबिक कोई फ्रेश शेयर इश्यू नहीं किए जाएंगे. पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) पर आधारित है. ओएफएस के तहत कुल 70.22 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं.

GMP में 50% का उछाल

कंपनी का ग्रे मार्केट प्राइस (जीएमपी) मंगलवार को शून्य रहा. इससे पहले 2 नवंबर तक जीएमपी 10% पर बना हुआ था. बहरहाल, बुधवार को यह बढ़कर 0.50% हो गया. मंगलवार की तुलना में यह अच्छा सुधार है. अगर जीएमपी में और सुधार होता है, तो आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन 100% से ज्यादा पहुंंच सकता है.

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन

कंपनी ने सबसे बड़ा शेयर कोटा एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रखा है, जो 100% सब्सक्राइब हो चुका है. हालांकि, इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (क्यूआईबी) , नॉन इंस्टीट्यूशनल (एनआईआई) और रिटेल कैटेगरी में बहुत सुस्त प्रतिक्रिया मिला है. क्युआईबी कैटेगरी में फिलहाल 0% सब्सक्रिप्शन हुआ है.

कैटेगरी% सब्सक्रिप्शनशेयर कोटाकितना पैसा आया
एंकर10031,51,34,668945.404
क्यूआईबी 721,00,89,77943.257
एनआईआई8021,00,89,778152.36
रिटेल2267,00,29,926475.20
एंप्लोयी24719,00,00014.07
कुल5238,70,64,5941,554

क्या है विशेषज्ञों की राय

ज्यादारतर विशेषज्ञों ने इस आईपीओ से दूर रहने की सलाह दी है. खासतौर पर रिटेल कैटेगरी के निवेशकों को आईपीओ सब्सक्राइब नहीं करने की सलाह दी गई है. बीपी इक्विटीज (बीपी वेल्थ), मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस लिमिटेड, मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, निर्मल बंग और वेंचुरा सिक्योरिटीज लिमिटेड ने जहां लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन की सलहा दी है. वहीं, कैपिटल मार्केट और स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड ने आईपीओ से बचने की सलाह दी है. इसके अलावा एक्सिस कैपिटल ने आईपीओ को किसी तरह की रेटिंग नहीं दी है.

Sagility IPO से संबंधित ये खबर भी पढ़ें

Sagility IPO : पहले दिन क्या हैं GMP के संकेत और सब्सक्रिप्शन पर क्या है एक्सपर्ट की राय

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.