Sagility IPO : पहले दिन क्या हैं GMP के संकेत और सब्सक्रिप्शन पर क्या है एक्सपर्ट की राय
टेक बेस्ड हेल्थ सर्विस देने वाली कंपनी Sagility का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. सब्सक्रिप्शन विंडो 7 नवंबर तक खुली है. पहले दिन आईपीओ को लेकर निवेशकों की प्रतिक्रिया सुस्त रही. कंपनी को बाजार से 2,106.60 करोड़ रुपये जुटाने हैं. इससे पहले कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स से 945 करोड़ जुटा चुकी है.
Sagility एक हेल्थटेक क्षेत्र की कंपनी है. कंपनी ने भारतीय निवेशकों से 2,106.60 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ पेश किया है. कंपनी की तरफ से सेबी को दिए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट (डीआरएचपी) के मुताबिक आईपीओ के तहत कोई फ्रेश शेयर इश्यू नहीं किए जाएंगे. पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) आधारित रखा गया है. प्रमोटर और निवेशकों की तरफ से ओएफएस के तहत कुल 70.22 करोड़ शेयर बिक्री के लिए पेश किए गए हैं.
कंपनी पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स से 945 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. इसके एंकर इन्वेस्टर राउंड में नोमुरा फंड्स, गोल्डमैन सैक्स, अमुंडी फंड्स न्यू सिल्क रोड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल और फ्लोरिडा रिटायरमेंट सिस्टम, ऑलस्प्रिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स जैसे निवेशक शामिल हुए.
GMP हुआ शून्य
कंपनी का ग्रे मार्केट प्राइस (जीएमपी) फिलहाल शून्य चल रहा है. 2 नवंबर तक जीएमपी 10% पर बना हुआ था. सब्सक्रिप्शन शुरू होने के बाद से इसमें भारी गिरावट आई और यह शून्य हो गया है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से ज्यादा कीमत पर खरीदने में निवेशकों की रुचि नहीं है.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन
कंपनी ने सबसे बड़ा शेयर कोटा एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रखा है, जो 100% सब्सक्राइब हो चुका है. हालांकि, इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (क्यूआईबी) , नॉन इंस्टीट्यूशनल (एनआईआई) और रिटेल कैटेगरी में बहुत सुस्त प्रतिक्रिया मिला है. क्युआईबी कैटेगरी में फिलहाल 0% सब्सक्रिप्शन हुआ है.
कैटेगरी | % सब्सक्रिप्शन | शेयर कोटा | शेयर मूल्य |
एंकर | 100 | 31,51,34,668 | 945.404 |
क्यूआईबी | 0 | 21,00,89,779 | 0.147 |
एनआईआई | 27 | 21,00,89,778 | 47.38 |
रिटेल | 1.14 | 7,00,29,926 | 239.315 |
एंप्लोयी | 1.43 | 19,00,000 | 8.169 |
कुल | 0.23 | 38,70,64,594 | 271.32 |
क्या है विशेषज्ञों की राय
ज्यादारतर विशेषज्ञों ने इस आईपीओ से दूर रहने की सलाह दी है. खासतौर पर रिटेल कैटेगरी के निवेशकों को आईपीओ सब्सक्राइब नहीं करने की सलाह दी गई है. बीपी इक्विटीज (बीपी वेल्थ), मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस लिमिटेड, मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, निर्मल बंग और वेंचुरा सिक्योरिटीज लिमिटेड ने जहां लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन की सलहा दी है. वहीं, कैपिटल मार्केट और स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड ने आईपीओ से बचने की सलाह दी है. इसके अलावा एक्सिस कैपिटल ने आईपीओ को किसी तरह की रेटिंग नहीं दी है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.