Sat Kartar Shopping IPO: पहले दिन कैसा रहा GMP और सब्सक्रिप्शन का हाल, यहां चेक करें फुल डिटेल
Sat Kartar Shopping IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला गया है. आयुर्वेदिक हेल्थकेयर और नैचुरल वेलनेस सेक्टर में काम कर रही इस कंपनी को पहले दिन कितना सब्सक्रिप्शन मिला और ग्रे मार्केट में शेयर की डिमांड कैसी रही, इसकी पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.
Sat Kartar Shopping IPO के लिए शुक्रवार 10 जनवरी को बिडिंग शुरू हो गई. SME कैटेगरी की इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करने के लिए 14 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है. अगले सप्ताह बुधवार 15 जनवरी को इसे शेयर अलॉट होने हैं और लिस्टिंग अगले शुक्रवार 17 जनवरी को होगी. कंपनी ने आईपीओ के तहत कुल 33.80 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है.
कितना है प्राइस बैंड और मिनिमम इन्वेस्टमेंट
Sat Kartar Shopping IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. 33.80 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी 41.90 लाख नए शेयर जारी कर रही है. यह एक बुक बिल्ट इश्यू है, जिसका प्राइस बैंड 77 से 81 रुपये रखा गया है. रिटेल कैटेगरी के लिए मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयर का है. इस तरह रिटेल कैटेगरी में मिनिमम इन्वेस्टमेंट 1,29,600 रुपये का होगा.
कौन कर रहा इश्यू मैनेज
Sat Kartar Shopping IPO के लिए नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. सत करतार शॉपिंग आईपीओ के लिए मार्केट मेकर प्रभात फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है।
पोस्ट इश्यू कितनी होगी प्रमोटर होल्डिंग
कंपनी के प्रमोटर्स में मनप्रीत सिंह चड्ढा, प्रणव सिंह चड्ढा, सिमरती कौर और मेसर्स अजौनी वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. इस इश्यू से पहले प्रमोटर्स के पास कंपनी की 86.06% शेयर होल्डिंग है, जो इश्यू के बाद घटकर 63.25% रह जाएगी.
एंकर इन्वेस्टर्स से कितनी रकम मिली
Sat Kartar Shopping IPO के तहत एंकर इन्वेस्टर्स से 9.55 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. इसके लिए एंकर इन्वेस्टर्स को 11,79,200 शेयर अलॉट किए गए हैं.
किस कैटेगरी में कितने शेयर
Sat Kartar Shopping IPO के तहत 41.90 लाख कुल शेयरों में से 28.14% यानी 11,79,200 शेयर अलॉट किए गए हैं. इसके अलावा 2,33,600 यानी 5.57% शेयर मार्केट मेकर के लिए रखे गए हैं. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी के निवेशकों के लिए 8,06,800 (19.25%), नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 5,92,000 (14.13%) और रिटेल कैटेगरी में 13,79,000 (32.91%) शेयर रखेग गए हैं. इस तरह कुल इश्यू 41,90,600 शेयर का है.
कितना रहा पहले दिन सब्सक्रिप्शन
Sat Kartar Shopping IPO को पहले दिन कुल 504 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. BSE के डाटा के मुताबिक सबसे ज्यादा 886 फीसदी सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में हुआ. सबसे कम सिर्फ 2 फीसदी सब्सक्रिप्शन QIB कैटेगरी में मिला है.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन* | जमा रकम** |
क्यूआईबी | 0.02 | 0.104 |
एनआईआई | 2.97 | 14.256 |
रिटेल | 8.86 | 99.001 |
कुल | 5.04 | 113.361 |
**जमा रकम करोड़ रुपये में
कैसा रहा GMP का हाल
Sat Kartar Shopping IPO का लेटेस्ट जीएमपी 25 रुपये है. Investorgain के मुताबिक 10 जनवरी, 2025 को शाम 6:58 बजे इसे अपडेट किया गया है. 81.00 के इश्यू प्राइस पर 25 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के साथ शुक्रवार को इस शेयर का ग्रे मार्केट भाव 106 रुपये रहा, जो 30.86% के लिस्टिंग गेन का संकेत देता है.
यह भी पढ़ें : JSW Cement लेकर आएगी IPO, सेबी से मिली मंजूरी… जानें- कितना बड़ा होगा इश्यू
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.