Sat Kartar IPO: बोली के आखिरी दिन GMP ने भरा फर्राटा, कल अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें शेयर मिले या नहीं
आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सत करतार शॉपिंग आईपीओ का अलॉटमेंट 15 जनवरी को होगा, अगर आपने इसमें दांव लगाया है और शेयर आपको मिले या नहीं इसे चेक करने के लिए रजिस्ट्रार समेत एनएसई और बीएसई की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
Sat Kartar Shopping IPO allotment: आयुर्वेदिक कंपनी सत करतार शॉपिंग लिमिटेड के IPO को सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. 10 जनवरी से खुले इस आईपीओ का आज आखिरी दिन है. 14 जनवरी की शाम को बोली लगाने के लिए विंडो बंद हो जाएगी. 15 जनवरी को इसके शेयराें का अलॉटमेंट होगा, मगर सब्सक्रिप्शन बंद होने से पहले ही इस IPO के जीएमपी ने रफ्तार पकड़ ली है, जिससे इसके शेयरों की दमदार लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में अगर आपने भी इसमें दांव लगा रखा है तो बुधवार को इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
- Sat Kartar Shopping IPO के रजिस्ट्रार Skyline Financial Services Pvt की वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं.
- वेबसाइट ओपन करने के बाद वहां ड्रॉपडाउन मेन्यू से सत करतार शॉपिंग लिमिटेड IPO चुने.
- एप्लिकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या PAN से चेक करने का विकल्प चुनें.
- एप्लिकेशन टाइप ASBA या नॉन-ASBA चुनें.
- आवश्यक डिटेल्स डालें.
- कैप्चा पूरा करें.
- सबमिट बटन दबाएं और अपना स्टेटस देखें.
BSE की वेबसाइट पर कैसे देखें शेयर मिले या नहीं
- BSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
- ‘Issue Type’ में ‘Equity’ चुनें और ‘Issue Name’ में सत करतार शॉपिंग लिमिटेड IPO सिलेक्ट करें.
- अपना PAN या एप्लिकेशन नंबर डालकर ‘Submit’ बटन दबाएं.
NSE पर कैसे देखें Sat Kartar Shopping IPO अलॉटमेंट
- NSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nseindia.com/ पर जाएं.
- ‘Click here to sign up’ पर क्लिक करके अपने PAN से रजिस्ट्रेशन करें.
- अपना यूज़रनेम, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग इन करें.
- IPO आवंटन स्टेटस देखने के लिए संबंधित सेक्शन पर जाएं.
- इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना IPO आवंटन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: तांबे का तार बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, फाइल किए पेपर, 320 करोड़ के फ्रेश इश्यू और OFS होंगे शामिल
Sat Kartar Shopping IPO GMP
मार्केट ट्रैकर वेबसाइट इंवेस्टरगेन के मुताबिक सत करतार शॉपिंग एसएमई आईपीओ का अंतिम जीएमपी 14 जनवरी 2025 की सुबह 11:30 बजे तक ₹35 दर्ज किया गया था. यह अपने प्राइस बैंड 81 रुपये से 43.21% ज्यादा की लिस्टिंग गेन के साथ ₹116 पर लिस्ट हो सकता है. इस आईपीओ के जीएमपी में मंगलवार को उछाल देखने को मिला. इससे पहले 13 जनवरी को इसका GMP 30 रुपये था.
तीसरे दिन कितना हुआ सब्सक्राइब?
सत करतार शॉपिंग आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन यानी 14 जनवरी की दोपहर 1:19: बजे तक 111.2 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. रिटेल कैटेगरी में ये अभी तक133.83 गुना, QIB में 35.63 गुना और NII श्रेणी में 161.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.