ग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा है इस आयुर्वेदिक कंपनी का IPO, GMP 40 फीसदी मुनाफे का दे रहा संकेत

नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड सत करतार शॉपिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. सत करतार शॉपिंग आईपीओ के लिए मार्केट मेकर प्रभात फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है.

दोनों IPOs ने लिस्टिंग से पहले ही शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है और इनका GMP निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत है. Image Credit: Freepik

Sat Kartar Shopping IPO: अगर आप आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. पिछले साल की तरह इस बार भी कई कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं. कई कंपनियों का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन भी हो चुका है. इनके जीएमपी भी अच्छे संकेत दे रहे हैं. इन्हीं कंपनियों में एक सत करतार शॉपिंग है. इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 जनवरी को खुल गया है. अभी तक निवेशकों ने इसके आईपीओ में अच्छी दिलचस्पी दिखाई है. तो आइए जानते हैं कितना है सत करतार शॉपिंग आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी और अभी तक कितना हुआ सब्सक्रिप्शन.

सत करतार शॉपिंग आईपीओ 33.80 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 41.73 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. सत करतार शॉपिंग आईपीओ 10 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन ओपन हुआ. 14 जनवरी, 2025 को यह क्लोज होगा. सत करतार शॉपिंग आईपीओ के लिए आवंटन बुधवार, 15 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. सत करतार शॉपिंग आईपीओ एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा और संभावित लिस्टिंग तिथि शुक्रवार, 17 जनवरी, 2025 तय की गई है. सत करतार शॉपिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 77 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

कितना है लॉट साइज

आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1600 है. खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,29,600 रुपये है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (3,200 शेयर) है, जिसकी राशि 2,59,200 रुपये है. नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड सत करतार शॉपिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. सत करतार शॉपिंग आईपीओ के लिए मार्केट मेकर प्रभात फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है. वहीं, कंपनी के प्रमोटर मनप्रीत सिंह चड्ढा, प्रणव सिंह चड्ढा, सिमरती कौर और मेसर्स अजौनी वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड हैं.

कितना हुआ सब्सक्राइब

10 जनवरी यानी पहले दिन शाम 6:54 तक पर सत करतार शॉपिंग IPO को 5.04 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू को 8.86 गुना, QIB कैटेगरी में 0.02 गुना और NII कैटेगरी में 2.97 गुना सब्सक्राइब किया गया.

ये भी पढ़ें- Jesons Industries IPO: पेंट इंडस्ट्रीज की इस कंपनी ने दाखिल किया DRHP, इश्यू के जरिये जुटाएगी 300 करोड़

किसको कितने मिलेंगे शेयर

सत करतार शॉपिंग आईपीओ में 41,90,600 शेयर ऑफर किए गए हैं. इनमें से 8,06,800 (19.25 फीसदी) क्यूआईबी को, 5,92,000 (14.13 फीसदी) एनआईआई को, 13,79,000 (32.91 फीसदी) आरआईआई को और 11,79,200 (28.14 फीसदी) एंकर निवेशकों को दिए जाएंगे. निवेशक कम से कम 1600 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं. सत करतार शॉपिंग आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 9.55 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

कितना है जीएमपी

सत करतार शॉपिंग आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी 33 रुपये है, जो 11 जनवरी को दोपहर 12:58 बजे अपडेट किया गया है. 81 रुपये इश्यू प्राइस पर 33 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) के साथ शनिवार को इस शेयर का ग्रे मार्केट भाव 114 रुपये रहा, जो 40.74 फीसदी के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है.

ये भी पढ़ें- Laxmi Dental IPO: 698 करोड़ रुपये के इश्यू वाले इस कंपनी का GMP पहुंचा 163 रुपये, वित्तीय सेहत भी अच्छी

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.