आयुर्वेद हेल्थकेयर से जुड़ी कंपनी ला रही है IPO, इस दिन से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन
नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड सत करतार शॉपिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. सत करतार शॉपिंग आईपीओ के लिए मार्केट मेकर प्रभात फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है.
Sat Kartar Shopping IPO: साल 2024 आईपीओ के लिहाज से काफी अच्छा रहा. कई कंपनियों ने आईपीओ के जरिए निवेशकों की झोली भर दी. अब निवेशकों को साल 2025 भी पिछले साल की तरह की गुलजार रहने की उम्मीद है. क्योंकि जनवरी महीने में कई कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं. इन्हीं कंपनियों में से एक सत करतार शॉपिंग भी है. सत करतार शॉपिंग आईपीओ 10 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 जनवरी, 2025 को बंद होगा.
यह आईपीओ 33.80 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 41.73 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. सत करतार शॉपिंग आईपीओ के लिए आवंटन बुधवार, 15 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. सत करतार शॉपिंग आईपीओ एनएसई, एसएमई पर सूचीबद्ध होगा और 17 जनवरी, 2025 इसकी लिस्टिंग हो सकती है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 77 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
कितना है लॉट साइज
आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1600 है. जबकि, खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,29,600 रुपये है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (3,200 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,59,200 रुपये है. नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड सत करतार शॉपिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. सत करतार शॉपिंग आईपीओ के लिए मार्केट मेकर प्रभात फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है.
9.55 करोड़ रुपये जुटाए हैं
कंपनी के प्रमोटर मनप्रीत सिंह चड्ढा, प्रणव सिंह चड्ढा, सिमरती कौर और मेसर्स अजूनी वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड हैं. सत करतार शॉपिंग आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 9.55 करोड़ रुपये जुटाए हैं. सत करतार शॉपिंग आईपीओ की एंकर बोली की तारीख 9 जनवरी, 2025 है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 127.53 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Gold Price: सोना हुआ सस्ता, कीमत में भारी गिरावट; चांदी की चमक बरकरार
क्या करती है कंपनी
सत करतार शॉपिंग कंपनी की स्थापना जून 2012 में की गई. यह एक आयुर्वेद हेल्थकेयर कंपनी है जो चिकित्सीय और जीवनशैली उत्पादों के लिए प्राकृतिक कल्याण समाधान प्रदान करने का काम करती है. यानी यह एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देती है. कंपनी पारंपरिक आयुर्वेद प्रथाओं पर आधारित सभी तरह के प्राकृतिक उपचार और लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट प्रोवाइड करती है. यह अपनी वेबसाइट, थर्ड-पार्टी ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म, टेलीविज़न मार्केटिंग और Google और मेटा एप्लिकेशन के माध्यम से उत्पाद बेचती है.
IPO डिटेल्स
- आईपीओ डेट 10 जनवरी, 2025 से 14 जनवरी, 2025
- फेस प्राइस10 रुपये प्रति शेयर
- प्राइस बैंड 77 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज 1,600 शेयर
- टोटल इश्यू साइज 41,72,800 शेयर (कुल मिलाकर 33.80 करोड़ रुपये तक)
- फ्रेश ईश्यू 41,72,800 शेयर (कुल मिलाकर 33.80 करोड़ रुपये तक)
- शेयर होल्डिंग प्री इश्यू 1,15,72,076 शेयर
- शेयर होल्डिंग पोस्ट इश्यू 1,57,44,876 शेयर
- मार्केट मेकर हिस्सा 2,33,600 शेयर
ये भी पढ़ें- Budget 2025: टैक्स से लेकर नौकरी, बजट से पहले निर्मला सीतारण की बैठकें पूरी; क्या हैं उम्मीदें
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.