जेब में रखें पैसा! कल से खुल रहा इस आयुर्वेदिक कंपनी का IPO, GMP दे रहा मुनाफे का इशारा
Sat Kartar Shopping IPO 10 दिसंबर से 14 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का एक और मौका होगा. तो कितना है प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट में कैसा है प्रदर्शन और क्या करती है कंपनी, यहां चेक करें पूरी डिटेल.
Sat Kartar Shopping IPO: शेयर बाजार में आजकल एक के बाद एक आईपीओ आ रहे हैं. 10 जनवरी को एक और आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है, जिसका नाम सत करतार शॉपिंग है. इस आयुर्वेदिक हेल्थ कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 77 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ में 14 जनवरी 2025 तक बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ के खुलने से पहले यह गैर लिस्टेड मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. अगर आप भी इस आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इसके GMP समेत ये डिटेल्स चेक कर लें.
कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?
Sat Kartar Shopping IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 10 से 14 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 77 से 81 रुपये के बीच है, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है. इसमें न्यूनतम 1,600 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है और इसके बाद 1,600 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.
कितना है इश्यू साइज?
इस आईपीओ में 41,72,800 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिसकी कुल राशि 33.80 करोड़ रुपये है. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं है. आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग अधिग्रहण, मार्केटिंग और विज्ञापन में खर्च किया जाएगा. साथ ही टेक्निकल चीजों में पैसा लगाया जाएगा. सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में भी इसका इस्तेमाल होगा.
कहां पहुंचा GMP?
इंवेस्टरगेन के अनुसार इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 10 रुपये दर्ज किया गया है, जो इसके प्राइस बैंड 81 रुपये के मुकाबले 91 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 12.35% के मुनाफे के आसार है.
कौन है प्रमोटर्स?
कंपनी के प्रमोटर्स में मनप्रीत सिंह चड्ढा, प्रणव सिंह चड्ढा, सिमरती कौर, और एम/एस अजूनी वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.
कौन हैं बुक लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार?
नर्नोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है.
यह भी पढ़ें: TATA में नोएल का दबदबा, ग्रुप में चल रहा फेरबदल, बेटियों की बढ़ी पावर
क्या है कंपनी का काम?
सत करतार शॉपिंग लिमिटेड, जिसे जून 2012 में स्थापित किया गया था. यह एक आयुर्वेदिक हेल्थकेयर कंपनी है, जो प्राकृतिक स्वास्थ्य समाधान मुहैया करती है. यह कंपनी अपने प्रोडक्टों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाती है, जिसमें वेबसाइट, थर्ड पार्टी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, टेलीविजन विज्ञापन और Google और Meta शामिल हैं.
कैसी है फाइनेंशियल सेहत?
FY24 में कंपनी ने 127.90 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 10.24 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जबकि 6.30 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया गया. वहीं 15 दिसंबर 2024 तक की अवधि के लिए ये आंकड़े क्रमशः 109.28 करोड़, 8.78 करोड़ और 5.89 करोड़ रुपये थे.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.