Satvik Green Energy लाएगी IPO, फाइल किया DRHP; 1150 करोड़ रुपये जुटाने की है तैयारी
सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए DRHP फाइल कर दिया है. IPO के जरिये कंपनी प्राइमरी मार्केट से 1,150 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है.
IPO की सूची में एक और कंपनी का नाम जुड़ने वाला है. सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिया है. IPO के जरिये कंपनी प्राइमरी मार्केट से 1,150 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है.
कंपनी ने फाइल किया DRHP
सोमवार, 18 नवंबर को दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, हरियाणा की Satvik Green Energy का प्रस्तावित IPO के तहत 850 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और प्रमोटरों की ओर से 300 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) लाया जाएगा. अभी कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 90 फीसदी से अधिक है.
IPO से जुटाई रकम का क्या करेगी कंपनी?
कंपनी के फाइल किए DRHP के मुताबिक, सात्विक ग्रीन एनर्जी IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, उधारी के भुगतान के लिए कर्ज या इक्विटी के रूप में अपनी सहायक कंपनी सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज में निवेश करने, ओडिशा में 4 गीगावाट सोलर पीवी मॉड्यूल के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को सेट अप करने और कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. सात्विक ग्रीन एनर्जी एक सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल निर्माता है जिसकी परिचालन क्षमता 30 जून, 2024 तक लगभग 1.8 गीगावॉट है.
क्या करती है कंपनी?
सात्विक ग्रीन एनर्जी सोलर परियोजनाओं के लिए एंड-टू-एंड इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण सेवाएं उपलब्ध कराती है. इसमें ग्राउंड माउंट सोलर इंस्टॉलेशन और रूफटॉप इंस्टॉलेशन शामिल हैं. ड्राफ्ट पेपर में बताई गई क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, रिन्यूएबल एनर्जी इंस्टॉलेशन मार्च 2012 के 63 गीगावॉट की तुलना में मार्च 2024 तक लगभग 191 गीगावॉट तक बढ़ गए हैं.