Standard Glass IPO का GMP दे रहा 62 फीसदी मुनाफे का संकेत, ब्रोकरेज कंपनियां भी कह रहीं ‘खरीद लो’
Standard Glass Lining Technology Ltd (SGLTL) के IPO को लेकर ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. जानें फर्म ने प्राइमरी मार्केट में आने वाली इस कंपनी को लेकर क्या सलाह दी है. साथ ही चेक करें लेटेस्ट GMP.
Standard Glass Lining Technology Ltd (SGLTL) का IPO फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है. 133-140 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड वाले इस इश्यू को लेकर ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में इश्यू को लेकर आईपीओ में निवेश करने की फायदे और नुकसान पर भी जोर दिया गया है. आइए जानते हैं SBI सिक्योरिटीज ने स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड को लेकर क्या कुछ कहा है.
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट होराइजन
SBI सिक्योरिटीज ने Standard Glass Lining Technology Ltd को लेकर रिपोर्ट जारी किया है. फर्म ने कंपनी के आईपीओ में दांव लगाने को लेकर पॉजिटिव रुख अपनाया है. फर्म ने इश्यू को लंबे समय के लिए होल्ड करने की सलाह दी है. यानी निवेशक अगर आईपीओ में बोली लगा रहा है और उसे शेयर अलॉट हो गए हैं, तब उसे लंबे समय तक होल्ड किया जा सकता है.
ब्रोकरेज फर्म ने क्यों दी होल्ड की सलाह?
ब्रोकरेज फर्म ने 1 जनवरी, 2025 को रिपोर्ट जारी की थी. उसके मुताबिक कंपनी की स्थिति काफी अच्छी है. इन-हाउस स्पेशलाइज्ड इंजीनियरिंग इक्विपमेंट सेगमेंट में कंपनी मार्केट लीडर है. वित्त वर्ष 2024 के रेवेन्यू के मामले में कंपनी भारत में फार्मास्यूटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए टॉप 5 विशेष इंजीनियरिंग कंपोनेंट्स में से एक है. इसके अलावा SGLTL ग्लास लाइन्ड, स्टेनलेस स्टील और निकेल अलॉय आधारित विशेष इंजीनियरिंग प्रोडक्ट के टॉप 3 निर्माताओं में से एक है.
SGLTL भारत की उन कुछ कंपनियों में से एक है जो फार्मास्यूटिकल और केमिकल सेक्टर में इस्तेमाल किए जाने वाले खास इंजीनियरिंग इक्विपमेंट में एंड-टू-एंड कस्टमाइज्ड सॉल्यूशन पेश करती है. सितंबर 2024 तक, कंपनी के विविध पोर्टफोलियो में फार्मा और केमिकल उद्योगों में 65 से अधिक प्रोडक्ट को शामिल किया गया. कंपनी 15 नए प्रोडक्ट को डेवलप भी कर रही है.
आईपीओ डिटेल
SGLTL का इश्यू 6 जनवरी, 2025 को प्राइमरी मार्केट में एंट्री करेगा. इसमें निवेश करने के लिए निवेशकों के पास 8 जनवरी तक का समय होगा. इश्यू का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है. इश्यू के जरिये कंपनी 410 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 210 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. इसमें बोली लगाए निवेशकों में 50 फीसदी हिस्सा QIB के लिए आरक्षित है, रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. ग्रे मार्केट की बात करें तो 4 जनवरी 02:53 PM तक कंपनी का जीएमपी 88 रुपये के प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. इश्यू प्राइस 140 है. जीएमपी के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 62.86 फीसदी की बढ़त के साथ 228 रुपये पर लिस्टिंग हो सकती है.
कंपनी का वैल्यूएशन
रेवेन्यू को लेकर कंपनी का परफार्मेंस काफी अच्छा रहा है. कंपनी का रेवेन्यू कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) के आधार पर वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 के बीच 50.5 फीसदी की तेजी से 543.7 करोड़ तक बढ़ा है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. Money9Live का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.