Ather Energy और Oswal Pump समेत 6 कंपनियों के IPO को मिली SEBI की हरी झंडी; 2025 में खुलने को तैयार

SEBI ने 6 विभिन्न सेक्टर के कंपनियों द्वारा आईपीओ लाने के लिए मंजूरी दे दी है. ये कंपनिया अगले साल यानी 2025 में अपना आईपीओ बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन कर सकती हैं. जानें इन आईपीओ से जुड़े सभी अहम पहलू.

साल 2025 में खुलने को ये आईपीओ तैयार Image Credit: FreePik

साल 2024 में आईपीओ बाजार ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. निवेशकों ने भी कई आईपीओ से जमकर मुनाफा कमाया हालांकि कुछ आईपीओ ऐसे रहे जिसकी लिस्टिंग ने निवेशकों को थोड़ा निराश किया. हालांकि यह साल अपने आखिरी दहलीज पर है और लोगों की नजरें नए साल पर टिकी हुई हैं. ऐसें में सेबी ने कुछ कंपनियों के आईपीओ को बाजार में लाने की मंजूरी दे दी है.

पूंजी बाजार नियामक SEBI ने छह कंपनियों – Ivalue Infosolutions, Ather Energy, Oswal Pumps, Quality Power Electrical Equipments, Fabtech Technologies, और Schloss Bangalore – के आईपीओ को बाजार में लाने के लिए अपनी मुहर लगा दी है. इन कंपनियों के ड्राफ्ट पेपर्स पिछले सप्ताह मंजूर हुए.

ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी

SEBI ने Ivalue Infosolutions और Ather Energy के ड्राफ्ट पेपर्स पर 23 दिसंबर को, Oswal Pumps के पेपर्स पर 24 दिसंबर को, Quality Power और Fabtech Technologies पर 27 दिसंबर को, और Schloss Bangalore पर 26 दिसंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया. यह लेटर कंपनियों को अगले एक साल में आईपीओ लॉन्च करने की अनुमति देता है.

Ivalue Infosolutions IPO

बेंगलुरु की यह टेक्नोलॉजी कंपनी 1.87 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल लॉन्च करेगी. इसके प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 38.67 फीसदी है, जबकि 61.33 फीसदी शेयर पब्लिक के पास हैं.

Ather Energy IPO

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Ather Energy 4,500 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करेगी. इसमें 3,100 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी और 2.2 करोड़ शेयर ऑफर-फॉर-सेल के तहत शामिल होंगे. यह फंड नई फैक्ट्री सेटअप और कर्ज चुकाने में खर्च होगा.

Oswal Pumps IPO

हरियाणा की यह कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी और 1.13 करोड़ शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिए फंड जुटाएगी. यह राशि नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करने और कर्ज चुकाने में खर्च होगी.

Quality Power Electrical IPO

100 फीसदी Pandyan परिवार के स्वामित्व वाली यह कंपनी 225 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी और 1.2 करोड़ शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिए फंड जुटाएगी.

यह भी पढ़ें: ITC और ITC Hotels के डीमर्जर के बाद क्या होगा ट्रेडिंग पैटर्न, ब्रोकरेज हाउस खरीदने की क्यों दे रहे सलाह?

Fabtech Technologies IPO

मुंबई की यह कंपनी फार्मा और हेल्थकेयर इंडस्ट्री को टर्नकी इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है. इसका आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा.

Schloss Bangalore IPO

The Leela ब्रांड के तहत होटल और रिसॉर्ट्स संचालित करने वाली Schloss Bangalore 5,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करेगी. इसमें 3,000 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 2,000 करोड़ रुपये ऑफर-फॉर-सेल शामिल होंगे.