IPO पर SEBI की टेढ़ी नजर, पैसा लगाने वाले हो जाएं होशियार!

हाल ही में कई ऐसे आईपीओ आए हैं जिन्‍हें उम्‍मीद से कहीं अधिक सब्‍सक्रिप्‍शन मिलता देखा गया है. खास तौर से एसएमई आईपीओ में. बाजार नियामक सेबी अब ऐसेआईपीओ को लेकर सतर्क हो गया है और कड़े कदम उठाने की तैयारी में है.

Bajaj Housing Finance Share ने लोगों को मोटी कमाई कराई है. इस बीच, खबर आ रही है कि SEBI छोटे IPO में आए बड़े उछाल को लेकर सख्ती करने वाला है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी SME IPOs को लेकर कड़े कदम उठा सकता है. Upcoming IPO को लेकर क्या कदम उठा सकता है सेबी? IPO Investors पर क्या होगा असर? जानने के लिए देखिए ये VIDEO…