NACDAC Infra IPO को दूसरे दिन 486 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP में जबरदस्त तेजी
NACDAC Infrastructure IPO सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन है. कंपनी इस आईपीओ से 10 करोड़ रुपये जुटाएगी. IPO खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसकी धमक दिख रही है. NACDAC Infrastructure IPO का जीएमपी शानदार प्रदर्शन कर रहा है.
NACDAC Infrastructure IPO मंगलवार, 17 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, आज इसका दूसरा दिन है. इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक खुला रहेगा. कंपनी इस आईपीओ से 10 करोड़ रुपये जुटाएगी. NACDAC Infrastructure IPO खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसकी धमक दिख रही है. इसके जीएमपी से मुनाफे का संकेत मिल रहा है.
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर दूसरे दिन सब्सक्रिप्शन
बोली के दूसरे दिन शाम 5:30 बजे तक NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर IPO को 486.32 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें:
- रिटेल इनवेस्टर्स: 779 गुना
- नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स: 427.18 गुना
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स: 2.74 गुना
GMP है दमदार
NACDAC Infrastructure IPO का जीएमपी शानदार प्रदर्शन कर रहा है. मार्केट ट्रैकर के अनुसार, 18 दिसंबर की दोपहर 1:59 बजे तक इस आईपीओ का जीएमपी 40 रुपये दर्ज किया गया, जबकि इसका प्राइस बैंड 35 रुपये है. अनुमान है कि आईपीओ अपने प्राइस बैंड से करीब 114.29 फीसदी ज्यादा यानी 75 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को डबल से ज्यादा मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: PMAY 2.0: घर खरीदने पर मिलेगी 2.50 लाख तक की सब्सिडी, ऐसे करें पीएम आवास योजना के लिए अप्लाई
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ डिटेल
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 33 से 35 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल इनवेस्टर्स 4,000 शेयरों के न्यूनतम लॉट साइज के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए 1,40,000 रुपये निवेश करना होगा. यह एसएमई आईपीओ 19 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. अलॉटमेंट के बाद 23 दिसंबर को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट हो जाएगा. वहीं, जिन्हें शेयर नहीं अलॉट होंगे, उनके लिए रिफंड की प्रक्रिया उसी दिन पूरी कर ली जाएगी. शेयर 24 दिसंबर, 2024 को लिस्ट होगा.
कंपनी का वित्तीय हाल
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की स्थापना 2012 में हुई थी. इसे उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम ने क्लास-ए कॉन्ट्रैक्टर के रूप में मान्यता दी है. कंपनी बहुमंजिला इमारतों, रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स सहित सिविल और स्ट्रक्चरल कंस्ट्रक्शन में विशेषज्ञता रखती है. वित्त वर्ष 2024 तक कंपनी ने 36.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 3.16 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. 31 अक्टूबर 2024 को समाप्त पीरियड के लिए ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 13.72 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 1.6 करोड़ रुपये रहा.