Senores Pharmaceuticals IPO: दूसरे दिन तक 14.62 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें कहां पहुंचा GMP, मिल सकता है इतना रिटर्न

Senores Pharmaceuticals IPO के GMP में तेजी बनी हुई है.सोमवार को सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन शाम 5:39 बजे तक आईपीओ को 11,91,16,282 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इस IPO का प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 582 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 82.11 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है.

सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ Image Credit: Freepik.com

Senores Pharmaceuticals IPO शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे अब तक अच्छी-खासी सब्सक्रिप्शन मिली है. इसका प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. सोमवार को सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन शाम 5:39 बजे तक आईपीओ को 11,91,16,282 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर 81,46,998 शेयर का था. सोमवार दोपहर तक इसे 14.62 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल कैटेगरी में इसे 40.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि एनआईआई कैटेगरी में 25.73 गुना और क्यूआईबी में 0.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 582 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 82.11 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है.

मजबूत GMP

Senores Pharmaceuticals IPO के GMP में तेजी बनी हुई है. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के मुताबिक, इसका अंतिम GMP 220 रुपये है. यह डेटा 23 दिसंबर 2024 की दोपहर 2:55 बजे का है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 391 रुपये के मुकाबले 611 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 56.27 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Mamata Machinery IPO: सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन GMP में उछाल, 107% मुनाफे के आसार

Senores Pharmaceuticals IPO: लॉट साइज

इस IPO का प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 38 है. रिटेल इनवेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश 14,858 रुपये है. छोटे NII के लिए न्यूनतम लॉट साइज 14 लॉट (532 शेयर) है, जिसके लिए 2,08,012 रुपये निवेश करना होगा. वहीं, बड़े NII के लिए यह 68 लॉट (2,584 शेयर) है, जिसके लिए 10,10,344 रुपये निवेश करना होगा.

क्या काम करती है कंपनी

सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड एक ग्लोबल रिसर्च आधारित दवा कंपनी है, जो अमेरिका, कनाडा और यूके सहित 43 देशों में फैली हुई है. यह कई तरह के फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी क्रिटिकल केयर इंजेक्टेबल्स और एपीआई में भी माहिर है. कंपनी ने मार्च 2024 में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में तीन R&D केंद्र शुरू किए.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.