582 करोड़ रुपये के इश्यू वाली इस कंपनी के GMP ने पकड़ी रफ्तार, रिटेल निवेशकों ने लगाई खूब बोलियां
582.11 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ Senores Pharmaceuticals ने प्राइमरी मार्केट में दस्तक दे दी है. पहले दिन कंपनी को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला वहीं GMP भी अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रही है. जानें कंपनी के IPO को पहले दिन कितना सब्सक्रिप्शन मिला.
प्राइमरी मार्केट में एक और कंपनी की एंट्री हो गई है. आज यानी 20 दिसंबर को Senores Pharmaceuticals का IPO खुल गया. पहले दिन कंपनी को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसके अलावा ग्रे मार्केट भी अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. IPO के जरिये Senores Pharmaceuticals, 582.11 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाया है. यह एक मेनबोर्ड कंपनी है. IPO की लिस्टिंग 30 दिसंबर को NSE पर हो सकती है.
Senores Pharmaceuticals का प्राइस बैंड
Senores Pharmaceuticals का प्राइस बैंड 372 रुपये से 391 रुपये के बीच तय किया गया है. 81.36 लाख शेयर ऑफर के बदले पहले दिन कंपनी के इश्यू को 1.51 करोड़ इक्विटी शेयर के बिड प्राप्त हुए हैं. कंपनी के एक लॉट में 38 शेयर हैं. इसमें निवेश करने के लिए निवेशकों को 14,858 रुपये खर्च करने होंगे. इस इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है. वहीं रिटेल निवेशक कैटेगरी के लिए इश्यू का 10 फीसदी हिस्सा और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए अधिकतम 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व्ड है. एंकर निवेशकों के लिए कंपनी ने अपना इश्यू 19 दिसंबर को खुला था.
Senores Pharmaceuticals का GMP और सब्सक्रिप्शन
पहले दिन कंपनी के इश्यू को 1.91 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन रिटेल निवेशक की ओर से मिला है. RII की ओर से 7.77 गुना वहीं SNII (10 लाख से कम) की ओर से 3.13 गुना सब्सक्राइब किया गया है. ग्रे मार्केट में कंपनी 46.04 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है. IPO का इश्यू प्राइस 391 रुपया है. GMP के आधार पर कंपनी की लिस्टिंग 571 रुपये पर हो सकती है.
क्या करती है कंपनी?
Senores Pharmaceuticals एक ग्लोबल रिसर्च बेस्ड दवा कंपनी है. कंपनी कई तरह के फार्मास्युटिकल प्रोडक्टों के विकास और निर्माण का काम करती है. यह कई दूसरे देशों में अपनी सर्विस देती है. इसमें अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम (UK) शामिल है. कंपनी क्रिटिकल केयर इंजेक्टेबल्स और API में भी माहिर है.