Senores IPO: लिस्टिंग से पहले ही इस फार्मा कंपनी के GMP ने मचाया तहलका, जानें कितना होगा मुनाफा

शेयर बाजार में आजकल एक के बाद एक कई आईपीओ दस्‍तक दे रहे हैं, इसी कड़ी में आज फार्मा कंपनी Senores Pharmaceuticals IPO भी शामिल होने वाला है. इसकी लिस्टिंग 30 दिसंबर को हो रही है. ग्रे मार्केट इसका जीएमपी धमाल मचा रहा है, तो कैसी हो सकती है इसकी लिस्टिंग आइए नजर डालते हैं.

30 दिसंबर 2024 को मार्केट में लिस्‍ट हो रही है यह फार्मा कंपनी Image Credit: freepik

Senores Pharmaceuticals IPO: भारतीय शेयर बाजार की नज़रें इस वक़्त तीन बड़े आईपीओ पर टिकी हुई हैं, जिनमें सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स, वेंटिव हॉस्पिटैलिटी और कैरारो इंडिया शामिल है, लेकिन इन सबमें से सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ ग्रे मार्केट में सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. यह आईपीओ 30 दिसंबर यानी आज मार्केट में लिस्‍ट होने वाला है. लिस्टिंग से पहले ही यह ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है, जिससे तगड़े मुनाफे की उम्‍मीद की जा रही है.

सब्‍सक्रिप्‍शन पर मिला था जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स

सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों से तगड़ा रिस्पॉन्‍स मिला था. इसके 85,34,681 शेयरों के बदले 79,95,96,646 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इश्यू कुल मिलाकर 93.69 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

ग्रे मार्केट में बज रहा डंका

मार्केट ट्रैकर वेबसाइट इंवेस्‍टरगेन के अनुसार सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ 30 दिसंबर 2024 की सुबह 06:57 बजे तक ₹284 के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था, जिसका मतलब है कि शेयर लिस्टिंग की कीमत लगभग ₹675 प्रति शेयर हो सकती है. यह अपने प्राइस बैंड ₹391 से करीब 72.63% का बंपर मुनाफा दर्शाता है.

कितना तय किया गया था प्राइस बैंड?

इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹372 से ₹391 रखा गया था. इसके कुल शेयरों में से 75% हिस्‍सा क्यूआईबी (QIB) के लिए आरक्षित था, जबकि 15% NII यानी गैर संस्‍थागत निवेशक और 10% रिटेल निवेशकों के लिए था. इसके एक लॉट में 38 शेयर थे, जिसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को कम से कम ₹14,858 का निवेश करना था. यह आईपीओ 20 से 24 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि अलॉटमेंट 26 दिसंबर को हुआ था.

कंपनी का काम

सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स एक वैश्विक रिसर्च आधारित दवा कंपनी है, जो फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स के विकास और निर्माण का काम करती है. इसके प्रोडक्‍ट अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम के बाजारों तक पहुंचते हैं.

यह भी पढ़ें: रिश्‍तों पर भारी पड़ी वसीयत की जंग, 2024 में भिड़े ये कॉरपोरेट दिग्‍गज

कैसा रहा वित्तीय सफर?

वित्तीय मोर्चे पर देखें तो कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. वित्त वर्ष 2022 में ₹141.70 मिलियन का ऑपरेशनल मुनाफा बढ़कर 2024 में ₹2,145.24 मिलियन हो गया, जबकि 2023 में यह ₹353.37 मिलियन था. सितंबर 2024 तक, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹1,810.18 मिलियन था, जबकि कंसॉलिडेटेड लाभ भी 2022 के ₹9.91 मिलियन से बढ़कर 2024 में ₹327.08 मिलियन हो गया.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.