आज से खुला इस फार्मा कंपनी का IPO, दांव लगाने का मौका, जानें GMP क्या दे रहा संकेत
फार्मा कंपनी Senores Pharmaceuticals IPO 20 से 24 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. ग्रे मार्केट में यह आईपीओ अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. तो कितना है इसका जीएमपी, कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली, यहां जानें पूरी डिटेल.
Senores Pharmaceuticals IPO: आईपीओ से कमाई करने वालों के लिए निवेश का एक और मौका है. 20 दिसंबर यानी आज एक और आईपीओ खुल गया है, जिसका नाम सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड है. 582.11 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को 24 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. बोली से ठीक एक दिन पहले यानी 19 दिसंबर को एंकर इंवेस्टरों के लिए बोली लगाने का मौका था. इसके जरिए कंपनी ने लगभग ₹261 करोड़ जुटाए हैं. अगर आप भी इस आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आईपीओ के प्राइस बैंड से लेकर कंपनी क्या करती है और इसकी वित्तीय स्थिति कैसी है, ये जान लीजिए.
कितना है प्राइस बैंड?
Senores Pharmaceuticals IPO का प्राइस बैंड ₹668 से ₹704 प्रति शेयर तय किया गया है. सब्सक्रिप्शन विंडो खुलने से पहले गुरुवार को एंकर इंवेस्टरों ने इसमें बोली लगाई थी. बीएसई के डेटा के मुताबिक आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, महिंद्रा मनुलाइफ म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी और ट्रू कैपिटल शामिल थे.
कितना पहुंचा GMP?
इंवेस्टरगेन के अनुसार सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ का अंतिम जीएमपी 20 दिसंबर 2024 की सुबह 06:55 बजे तक ₹150 था. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 391.00 रुपये के मुकाबले 541 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 38.36% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
किस कैटेगरी के लिए कितने रिजर्व हैं शेयर?
कंपनी की घोषणा के मुताबिक आईपीओ का 75 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए रिजर्व रहेगा, जबकि 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों और बाकी बचे 10 को रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. आईपीओ में 500 करोड़ रुपये की राशि का नया शेयर जारी किया जा रहा है. इसके अलावा 82.11 करोड़ रुपये की कीमत के 21 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव यानी OFS शामिल है.
कितने शेयरों के लिए लगानी होगी बोली?
आईपीओ के एक लॉट में 38 शेयर होंगे, निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना जरूरी होगा, ऐसे में उन्हें न्यूनतम 14,858 रुपये निवेश करने होंगे. यह आईपीओ 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. वहीं अलॉटमेंट 26 दिसंबर को होगा, जबकि सार्वजनिक अवकाशों के कारण शेयर बाजार के बंद होने पर इसकी लिस्टिंग 30 दिसंबर को एनएसई और बीएसई में हो सकती है.
कंपनी के बारे में जरूरी बातें
सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स एक ग्लोबल रिसर्च आधारित दवा कंपनी है, जो कई तरह के फार्मास्युटिकल प्रोडक्टों के विकास और निर्माण का काम करती है. यह अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम जैसे बाजारों में अपनी सर्विस देती है. कंपनी क्रिटिकल केयर इंजेक्टेबल्स और एपीआई में भी माहिर है. मार्च 2024 तक, कंपनी ने भारत और अमेरिका में तीन R&D केंद्र संचालित किए. अब कंपनी अहमदाबाद में अपनी R&D सुविधाओं को एक फुल फ्लेज सुविधा में बदलने पर विचार कर रही है.
यह भी पढ़ें: 24 दिसबंर को खुलेगा SME सेक्टर का ये IPO, कमाई का एक और मौका, जानें कितना पहुंचा GMP
कैसी रही वित्तीय स्थिति?
कंपनी की डीआरएचपी के अनुसार वित्त वर्ष 24 में, सेनोरेस फार्मा का ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले वर्ष के 35.34 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 214.52 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कर के बाद लाभ यानी PTA 8.43 करोड़ रुपये से बढ़कर 32.71 करोड़ रुपये हो गया है. अहमदाबाद स्थित कंपनी के इस आईपीओ से जुटाई गई रकम का उपयोग अटलांटा साइट पर स्टेराइल इंजेक्शन के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने और सहायक कंपनियों की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी. साथ ही कर्ज का भी भुगतान किया जाएगा.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. निवेशक केवल जीएमपी के आधाार पर फैसला न लें . निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.