Senores Pharma IPO: 20 दिसंबर से खुलने वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड तय, जानें कितना है लॉट साइज
फार्मा कंपनी Senores Pharmaceuticals IPO 20 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है, तो कितने लॉट के लिए लगा सकते हैं बोली जानें पूरी डिटेल.
Senores Pharmaceuticals IPO 20 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है, जो 24 दिसंबर को बंद होगा. 582.11 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया गया है. ऐसे में निवेशकों के पास एक और आईपीओ से कमाई का मौका होगा. एकंर इंवेस्टरों के लिए यह 19 दिसंबर को खुलेगा. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों शामिल हैं.
कितने शेयरों का है इश्यू
सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स आईपीओ ₹582.11 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है. यह आईपीओ 1.28 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 0.21 करोड़ शेयरों की बिक्री का ऑफर शामिल है. कंपनी इस आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग अपनी सहायक कंपनियों में निवेश करने और अपने कुछ उधारों का भुगतान करने में करेगी. साथ ही आय के कुछ हिस्सों का उपयोग अधिग्रहण, दूसरे रणनीतिक पहलों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
कितना तय हुआ प्राइस बैंड?
सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 1 रुपये के फेस वैल्यू के साथ 372 से 391 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में कम से कम 75% शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित किए हैं, वहीं गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए 10% कोटा तय किया है.
कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?
आईपीओ के एक लॉट में 38 शेयर हैं, ऐसे में निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा, इसके लिए रिटेल इंवेस्टरों को न्यूनतम 14,858 रुपये का निवेश करना होगा. यह आईपीओ 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के लिए यह 19 दिसंबर को खुलेगा, जबकि अलॉटमेंट 26 दिसंबर को होगा.
क्या करती है कंपनी?
सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स एक ग्लोबल रिसर्च बेस्ड दवा कंपनी है, जो कई तरह के फार्मास्युटिकल प्रोडक्टों के विकास और निर्माण का काम करती है. यह अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम जैसे बाजारों में अपनी सर्विस देती है. कंपनी क्रिटिकल केयर इंजेक्टेबल्स और एपीआई में भी माहिर है.
यह भी पढ़ें: Unimech Aerospace IPO का प्राइस बैंड हुआ तय, जानें कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?
कंपनी के डीआरएचपी के अनुसार ऑपरेशनल वर्क से इसका कंसॉलिडेट मुनाफा वित्त वर्ष 22 में ₹141.70 मिलियन से बढ़कर 2024 में ₹2,145.24 मिलियन हो गया था, जबकि वित्त वर्ष 2023 में ₹353.37 मिलियन हो गया था. 30 सितंबर, 2024 को समाप्त छह महीनों के लिए, सेनोरेस का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹1,810.18 मिलियन दर्ज किया गया. इसी तरह, कंपनी का कंसॉलिडेटेड लाभ वित्त वर्ष 22 में ₹9.91 मिलियन से बढ़कर वित्त वर्ष 23 में ₹84.33 मिलियन और वित्त वर्ष 24 में ₹327.08 मिलियन हो गया.