Senores Pharmaceuticals IPO: लिस्टिंग से पहले GMP में तगड़ा उछाल, इतना हो सकता है मुनाफा

Senores Pharmaceuticals IPO की लिस्टिंग कल, यानी सोमवार 30 दिसंबर को होने वाली है. लिस्टिंग से पहले इसके जीएमपी में तेजी बनी हुई है और शानदार रिटर्न की उम्मीद जताई जा रही है. इसे 97.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, और 81,46,998 शेयरों की तुलना में 79,72,31,982 शेयरों की बोली मिली है. सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ Image Credit: money9live.com

Senores Pharmaceuticals IPO: लिस्टिंग से पहले सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स आईपीओ के जीएमपी में तेजी बनी हुई है. सोमवार, 30 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग होने वाली है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 दिसंबर को खुला था और 24 दिसंबर को बंद हुआ था. सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स आईपीओ को 97.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 582 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को 81,46,998 शेयरों की तुलना में 79,72,31,982 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. इसमें रिटेल कटेगरी में 97.86 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 100.35 गुना, और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के हिस्से में 97.84 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

आईपीओ डिटेल्स

सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स आईपीओ 582.11 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू 1.28 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू (कुल 500.00 करोड़ रुपये) और 0.21 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (82.11 करोड़ रुपये) का मिश्रण है. सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स आईपीओ की बोली 20 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई और 24 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुई. इसकी लिस्टिंग 30 दिसंबर, 2024 को बीएसई और एनएसई पर होगी. सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

क्या है GMP

Senores Pharmaceuticals IPO के जीएमपी में उछाल जारी है और दमदार लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के अनुसार, इसका अंतिम जीएमपी 284 रुपये है. यह डेटा 29 दिसंबर 2024 की सुबह 05:04 बजे का है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 391 रुपये के मुकाबले 675 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 72.63 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी से मुकाबले के लिए RBI ने कसी कमर, सैलरी में देगा डिजिटल करेंसी

क्या करती है कंपनी

सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स एक दवा कंपनी है, जिसके पास खासकर अमेरिका और कनाडा के लिए फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स की एक लंबी लिस्ट है. कंपनी एम्फैटेमिन सल्फेट टैबलेट, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन सल्फेट टैबलेट, केटोकोनाजोल टैबलेट, एसिटामिनोफेन और कैफीन कैप्सूल, मेक्सिलेटिन हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल जैसे कई दवाइयां बनाती है. 30 सितंबर 2024 तक, कंपनी ने एंटीबायोटिक्स और एंटी-फंगल उपचारों सहित प्रमुख थेरेपी एरिया में 55 प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. उन्होंने भारत के कई राज्यों में डिस्ट्रीब्यूटर और अस्पतालों के साथ साझेदारी की है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.